ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्‍ली CM केजरीवाल को फोन पर मिली हमले की धमकी

केजरीवाल को मिली है ‘देख लेने’ की धमकी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने लैंडलाइन पर फोन करके कहा कि वो अरविंद केजरीवाल को 'देख लेगा'.

दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, धमकी देने वाला शख्स दिल्ली के विकासपुरी का रहने वाला है. इससे पहले केजरीवाल की बेटी को किडनैप करने की धमकी भी मिल चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस धमकी की खबर सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान ने दिल्‍ली पुलिस को दी. दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दिल्ली के विकासपुरी से गई थी कॉल

जानकारी के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर सोमवार सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर एक अनजान फोन कॉल आया. फोन करने वाला धमकी देने के लहजे में बात कर रहा था. बात करने के दौरान फोन करने वाले ने कहा कि वो जल्द ही केजरीवाल को ‘देख लेगा’.

पुलिस को इस फोन की सूचना सीएम केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान प्रोटेक्टिव सर्विस ऑफिसर (पीएसओ) ने दी थी. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि फोन करने वाला दिल्ली के विकासपुरी का निवासी है. हालांकि फिलहाल फोन करने वाले की पहचान नहीं हो पाई है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर इससे पहले कई तरह के अटैक हो चुके हैं. हाल ही में दिल्ली सचिवालय में घुसकर एक व्यक्ति ने उन पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया था. इसके अलावा उन पर थप्पड़ और इंक अटैक भी हुआ था. इसके बाद से ही उनकी पार्टी ने पुलिस पर सवाल खड़े करना शुरू किया था.

केजरीवाल की बेटी के लिए आया था धमकी भरा ईमेल

अरविंद केजरीवाल की बेटी को किडनैप करने की धमकी मिली थी. किसी अनजान व्यक्ति ने ईमेल पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल की बेटी को किडनैप करने की धमकी दी थी. सीएम ऑफिस को मिले एक मेल में इस बात का जिक्र किया गया है.

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की साइबर यूनिट के मुताबिक, सीएम केजरीवाल की बेटी को जिस शख्स ने धमकी भरा मेल भेजा था, उसकी पहचान बिहार के मोतिहारी में रहने वाले विकास के रूप में हुई थी. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर एफआईआर भी दर्ज की थी. इस धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल की बेटी हर्षिता की सुरक्षा में एक पीएसओ तैनात कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×