ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने के आरोप में AAP विधायक को सजा

मनोज कुमार कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली की स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायक मनोज कुमार को तीन महीने की सजा सुनाई है. विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने के आरोप में कोर्ट ने कुमार पर दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. हालांकि कोर्ट ने तत्काल जमानत याचिका भी मंजूर कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट ने मनोज कुमार को 2013 विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्वी दिल्ली के कल्याण पुरी इलाके में एक मतदान केंद्र पर चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने का दोषी पाया है. 4 जून को उन्हें दोषी ठहराया गया था. इसके बाद 25 जून को दोषी करार देते हुए सजा पर बहस के लिए मुकर्रर किया था.

0

क्या है पूरा मामला?

मनोज कुमार कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. साल 2013 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कुमार ने पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पोलिंग बूथ के सरकारी कामकाज को प्रभावित किया. यहीं नहीं, उन पर ये भी आरोप है कि कुमार ने सरकारी अफसरों के साथ बदसलूकी की. दिल्ली के कल्याणपुरी थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×