ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के डिप्टी CM को बुखार, विधानसभा सत्र में नहीं होंगे शामिल

मनीष सिसोदिया ने फिलहाल खुद को आइसोलेट कर लिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में रोज कोरोना के नए मामलों का रिकॉर्ड टूट रहा है. देश में 90 हजार से ज्यादा मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में भले ही कुछ हफ्तों के लिए हालात बेहतर हुए थे, लेकिन यहां एक बार फिर कोरोना मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. इसी बीच दिल्ली विधानसभा सत्र भी बुलाया गया है. लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की तबीतय बिगड़ गई है. बताया गया है कि सिसोदिया को बुखार है और वो इसके चलते विधानसभा सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बुखार की शिकायत होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सेल्फ आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. जिसके बाद सिसोदिया ने खुद को घर में ही आइसोलेट किया है.

1 दिन के सत्र के खिलाफ विपक्ष

बता दें कि दिल्ली सरकार ने सिर्फ एक दिन के लिए ही विधानसभा का मानसून सत्र बुलाया है. हालांकि विपक्ष ने इसका विरोध किया और कहा कि इसे बढ़ाया जाना चाहिए. बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष रामवीर विधूड़ी ने कहा था-

“एक दिवसीय मानसून सत्र को बढ़ाकर कम से कम 5 दिनों का करने की पार्टी मांग करती है. एक दिन में जरूरी मुद्दे नहीं उठाए जा सकते.”

कोरोना वायरस के खतरे के कारण इस एक दिन के सत्र के आयोजन को लेकर भी खास सतर्कता बरती जाएगी. विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने वाले सभी विधायकों के लिए मास्क अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन होगा. सत्र से 48 घंटे पहले विधायकों का कोविड 19 का टेस्ट भी किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×