दिल्ली चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को बदरपुर पहुंचे थे. योगी आदित्यनाथ ने रैली में फिर से शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कांग्रेस और केजरीवाल शाहीन बाग को प्रायोजित कर वहां बिरयानी खिलवा रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा,
पांच साल में दिल्ली में केजरीवाल सरकार पाठशाला तो नहीं दे पाई लेकिन हर मोहल्ले में मधुशाला जरूर खुलवाए हैं.
'शाहीन बाग तो केवल बहाना है'
सीएम योगी ने कहा विपक्षियों के लिए शाहीन बाग धरना केवल बहाना है. जबकि उनका विरोध तो धारा 370 हटाने को लेकर है. अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर है और तीन तलाक को बैन करने के बाद वे लोग काफी परेशान हो गए हैं. इसलिए शाहीन बाग जैसी घटनाओं को अंजाम देकर दिल्ली में अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रही है.
'कांवड़ियों पर हमला हुआ तो बोली नहीं गोली चलेगी'
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में दिल्ली से कई कांवड़िया यात्री जाते हैं. साल 2017 के पहले कांवड़ियाओं पर डंडे बरसाए जाते थे. उन्हें डीजे, शंख और घंटा नहीं बजाने दिया जाता था, लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद डीजे, शंक और घंटा बजाने की पूरी इजाजत दी गई. कांवड़ियों पर हम फुल बरसा रहे हैं. उन्होंने कहा अब अगर कांवड़ियों पर हमला किया जाएगा तो बाली नहीं पुलिस की गोली चलेगी.
यूपी में सीएए के विरोध प्रदर्शन को लेकर योगी ने कहा कि हमने प्रदर्शनकारियों से पहले ही कह दिया था कि अगर सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान पहुंचाया तो उनसे ही वसूली की जाएगी. और सरकार ने इसी तरह की कार्रवाई की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)