ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पीरागढ़ी आग: एक फायर फाइटर की हुई मौत, CM केजरीवाल का ट्वीट

इस फैक्ट्री में ओकाया कंपनी की बैटरी बनाई जाती थीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में फैक्ट्री में लगी आग में फंसे लोगों को बचाने गए एक फायर फाइटर की मौत हो गई है. पीरागढ़ी के औद्योगिक क्षेत्र में 2 जनवरी की सुबह एक बैटरी निर्माण फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. इस फैक्ट्री में ओकाया कंपनी की बैटरी बनाई जाती थीं. फैक्ट्री में लगी आग का केस क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फायरफाइटर की मौत पर दुख जताया है. सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा,

‘बेहद दुःख के साथ बताना पड़ रहा है कि लोगों को आग से बचाते-बचाते हमारा एक जांबाज शहीद हो गया. हमारे फायरमैन बेहद जोखिम भरी परिस्थितियों में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को बचाते हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’
  • 01/07
    दिल्ली की पीरागढ़ी में फैक्ट्री में लगी आग(फोटो: AP)
  • 02/07
    बैटरी बनाने वाली कंपनी में हुआ था विस्फोट(फोटो: AP)
  • 03/07
    14 लोग घायल,  जिसमें से 13 फायरफाइटर्स(फोटो: AP)
  • 04/07
    एक फायरफाइटर की मौत(फोटो: PTI)
  • 05/07
    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख(फोटो: AP)
  • 06/07
    घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया(फोटो: AP)
  • 07/07
    घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन(फोटो: AP)

दिल्ली फायर ब्रिगेड सर्विस के साथ नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की एक टीम भी घटनास्थल पर फंसे लोगों को बचाने के लिए पहुंची थी. पीरागढ़ी के एडिशनल डीसीपी ने राजेंद्र सागर ने बताया कि आग में 14 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें 13 लोग फायर ब्रिगेड के कर्मचारी हैं.

घायल फायरफाइटर्स को बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन फायर फाइटर्स से मिलने अस्पताल पहुंचे.

पीरागढ़ी में करीब साढ़े 4 बजे आग लगी. रेस्क्यू के दौरान इमारत में जोरदार ब्लास्ट हुआ और पूरी इमारत गिर गई, जिसमें दमकल के कुछ कर्मचारी भी फंस गए.

आग की तीसरी घटना

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में आग की ये तीसरी घटना है. दिल्ली के किराड़ी में स्थित एक कपड़ा गोदाम में लगी आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई थी. जिस इमारत में आग लगी वो चार मंजिला इमारत थी. आग तब लगी जब यहां लोग सोए हुए थे. इसके चलते करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग आग की चपेट में आ गए.

वहीं, इससे पहले अनाज मंडी, झांसी रोड पर कई मकानों में भी आग लगी थी, जिसमें 43 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. जिस जगह आग लगी, वहां आसपास होजरी, पॉलिथिन और कपड़े बनाए जाने की छोटी-छोटी फैक्ट्रियां चल रही थीं. इन्हीं में से एक बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसके बाद आसपास धुंआ और आग फैल गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×