ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की बवाना सीट पर AAP की जीत, BJP उम्मीदवार को हराया

गोवा की दोनों सीटों पर बीजेपी और दिल्ली की बवाना सीट पर AAP का कब्जा, आंध्र प्रदेश की नांदयाल सीट पर TDP की जीत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली, गोवा और आंध्र तीन राज्यों की चार विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. गोवा की पणजी और वालपोई सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. वहींं दिल्ली की बवाना सीट पर आम आदमी पार्टी ने बड़े अंतर से जीत का परचम लहराया है. यहां बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश की नांदयाल सीट पर तेलगु देशम पार्टी ने जीत हासिल की है.

इन सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए बीती 23 अगस्त को वोटिंग हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्लीः बवाना सीट पर AAP की जीत

दिल्ली की बवाना सीट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार रामचंदर ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. यहां बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही है.

आम आदमी पार्टी उम्मीदवार रामचंदर ने बीजेपी उम्मीदवार वेद प्रकाश को 24,052 वोटों के बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की. आम आदमी पार्टी उम्मीदवार 59,886 वोट हासिल कर पहले नंबर पर रहे. वहीं बीजेपी उम्मीदवार वेदप्रकाश कुल 35,834 वोट हासिल कर दूसरे नंबर पर रहे. बवाना से तीन बार विधायक रह चुके कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंदर कुमार 31,919 वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रहे.

गोवाः पणजी सीट पर मनोहर पर्रिकर जीते, वालपोई भी जीती बीजेपी

गोवा की पणजी सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में सीएम मनोहर पार्रिकर ने जीत हासिल की है. पर्रिकर ने अपने प्रतिद्वंदी को 4803 वोटों के अंतर से हराया है. गोवा की वालपोई सीट पर भी बीजेपी ने जीत हासिल की है. यहां से बीजेपी के विश्वजीत राने ने 10,066 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.

पणजी सीट पर मनोहर पर्किर ने अपने प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार गिरीश चोडानकर को 4,803 वोटों से हराया. पर्किर को 9,862 और चोडानकर को 5,059 वोट मिले. इसके अलावा गोवा सुरक्षा मंच के अध्यक्ष आनंद शिरोडकर को मात्र 220 वोट मिले. यहां 301 लोगों ने 'उपरोक्त में से कोई नहीं ' (नोटा) का बटन दबाया.

सीएम मनोहर पर्रिकर ने पणजी से जीत हासिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वह अगले हफ्ते राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंध्र प्रदेशः नांदयाल सीट पर तेलगु देशम पार्टी की जीत

आंध्र प्रदेश में नांदयाल विधानसभा सीट पर तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) उम्मीदवार भूमा ब्रह्मानंद रेड्डी ने जीत दर्ज कराई है. रेड्डी ने अपने प्रतिद्वंद्वी, वायएसआर कांग्रेस के प्रत्याशी को 27,000 से अधिक वोटों से हराया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×