ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली:10 सितंबर से घर बैठे मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस और राशन कार्ड

अब लाइसेंस, बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट जैसी कई सुविधाओं के लिए उन्हें सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली वालों के लिए बड़ी खबर है. अब लाइसेंस, बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट जैसी कई सुविधाओं के लिए उन्हें सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. 10 सितंबर से ये सभी सुविधाएं उन्हें घर बैठे मिलेंगी. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अपनी इस महत्वकांक्षी परियोजना  'डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज' का ऐलान ट्विटर के जरिए किया है.

केजरीवाल ने इसे जारी करते हुए 'रिवॉल्यूशन इन गवर्नेंस' बताया है, साथ ही कहा है कि इससे भ्रष्टाचार पर चोट करने पर मदद मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

100 सर्विसेज घर बैठे मिलेंगीइस योजना के मुताबिक, AAP सरकार जाति प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड जैसी 100 से ज्यादा योजनाओं को घर बैठे मुहैया कराएगी. ये सारी सुविधाएं 50 रुपये की अतिरिक्त फीस देकर हासिल की जा सकेंगी.सरकार का ये दावा है कि इन सुविधाओं के लिए दिल्ली के किसी भी शख्स को अब लाइन में नहीं खड़ा होना होगा.

योजना के मुताबिक, एजेंसी के जरिए मोबाइल सहायक नियुक्त होंगे. और कॉल सेंटर तैयार किया जाएगा. जाति प्रमाणपत्र, नए पानी के कनेक्शन, ड्राइविंग लाइसेंस, आवास प्रमाण पत्र, मैरिज रजिस्ट्रेशन जैसे कई सुविधाओं को इस स्कीम के जरिए पूरा किया जाएगा.

ये स्कीम कैसे करेगी काम?

उदाहरण के तौर पर अगर किसी को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो उसे तय किए गए कॉल सेंटर पर फोन करना होगा. अपना ब्योरा देना होगा. इसके बाद एजेंसी एक मोबाइल सहायक को उस शख्स की सहायता के लिए नियुक्त करेगी. ये मोबाइल सहायक आवेदक के घर जाकर जरूरी जानकारी और दस्तावेज हासिल करेगा. आवेदक को सिर्फ ड्राइविंग टेस्ट के लिए एक बार जाना होगा. इन कामों के लिए दिल्ली सरकार ने एक कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×