ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल सरकार का ऐलान, दिल्ली में 23.90 रुपये किलो मिलेगी प्याज

प्याज की बढ़ी हुई कीमत से दिल्ली वासियों को बड़ी राहत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली सरकार ने प्याज की बढ़ी हुई कीमत से दिल्ली वासियों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि बाजार में 60-70 रुपये किलो बिकने वाले प्याज को दिल्ली सरकार 28 सितंबर से 23.90 रुपए प्रति किलो की दर से बेचेगी.

हालांकि, सरकार ने शर्त रखी है कि एक परिवार को अधिकतम पांच किलो प्याज ही दी जाएगी. इससे ज्यादा किसी को नहीं मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • प्याज बेचने के लिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में 400 राशन की दुकानें चिह्नित की हैं
  • इसके अलावा प्याज की बिक्री के लिए सरकार ने 70 मोबाइल वैनों की व्यवस्था भी की है
  • हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक मोबाइल वैन की व्यवस्था की गई है
  • इस तरह सभी 70 विधानसभाओं के लोगों तक प्याज पहुंचेगा
  • राशन की 400 दुकानों की लिस्ट अखबार के जरिए जनता तक पहुंचाई जाएगी

केंद्र से प्याज खरीद रही है दिल्ली सरकार

केजरीवाल ने कहा, "हम केंद्र सरकार से रोजाना 1 लाख किलो प्याज लेंगे. नवरात्रों में प्याज की मांग कम हो जाएगी. अगर मांग कम हो जाएगी, तो केंद्र से प्याज भी कम लेंगे. मांग के हिसाब से हम रोजाना केंद्र से प्याज खरीदेंगे."

जब तक प्याज का रेट पटरी पर नहीं आ जाता, तब तक हम 23.90 रुपये किलो के हिसाब से प्याज बेचते रहेंगे. समय-समय पर हम इसकी समीक्षा भी करेंगे. अगर जरूरत पड़ी, तो दुकानों और मोबाइल वैनों की संख्या बढ़ा दी जाएगी. केंद्र सरकार से अभी किसी तरह की रोक नहीं है.
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

क्वालिटी कैसे मैनेज करेगी सरकार?

दिल्ली वासियों तक प्याज अच्छी क्वालिटी का पहुंचे, इसके लिए भी केजरीवाल सरकार ने खास इंतजाम किए हैं. केजरीवाल ने कहा-

प्याज की क्वालिटी मॉनिटर करने के लिए दिल्ली सरकार से दो लोगों की टीम नासिक भेजी जा रही है, जहां से प्याज ट्रक पर लादकर केंद्र सरकार भेजेगी. वहीं पर हमारे अधिकारी प्याज की क्वालिटी चेक करेंगे.

केजरीवाल सरकार ने ये भी बताया कि दुकानदारों का कुछ वेस्टेज भी होगा और उनको कमाई भी करनी है. इसके लिए हर दुकानदार को 4 रुपये प्रति किलो के हिसाब से कमीशन दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×