ADVERTISEMENTREMOVE AD

कृपया ध्यान दें! दिवाली के दिन आखिरी मेट्रो इतने बजे तक ही मिलेगी

अगर आप दिवाली की रात इस उम्मीद में हैं कि मेट्रो आपको 11 बजे रात तक सेवा देगी तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिवाली के दिन मेट्रो में सफर करने वालो के लिए ये खबर काफी अहम है. क्योंकि दिल्ली मेट्रो ने अपनी आखिरी मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने फैसला किया है कि दिवाली के दिन सभी मेट्रो लाइनों पर आखिरी ट्रेन रात में 10 बजे तक ही मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप दिवाली की रात इस उम्मीद में हैं कि मेट्रो आपको 11 बजे रात तक सेवा देगी तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. इसलिए अगर मेट्रो के सहारे आप देर से घर पहुंचने की सोच रहे हैं तो संभलकर. इसके अलावा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी मेट्रो ट्रेन 10 बजे तक ही चलेगी.

डीएमआरसी के बयान के मुताबिक, दिवाली के दिन मेट्रो सेवा सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे से शुरू होगी और रात दस बजे तक चलेगी. एयरपोर्ट लाइन ( Airport Express Line) पर मेट्रो सुबह 4:45 से सामान्य दिन की तरह चलेगी.

मेट्रो ने जो ट्रेनों की आवाजाही के समय में बदलाव किया है ये सभी रूटों के लिए है. मतलब ये कि द्वारका सेक्टर 21, वैशाली, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़), मजलिस पार्क, रिठाला, समयपुर बादली, हुडा सिटी सेंटर, कश्मीरी गेट, बोटानिकल गार्डन, जनकपुरी (वेस्ट),इन सभी बड़े स्टेशनों से आखिरी ट्रेन 10 बजे रात रवाना होगी.

बता दें कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने यह फैसला लिया है. आमतौर पर दिवाली, होली और स्वतंत्रा दिवस और गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो के टाइम टेबल में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×