दिल्ली मेट्रो दुनिया की सभी मेट्रो सेवाओं में दूसरी सबसे ज्यादा महंगी मेट्रो सेवा है. सेंटर फॉर साइंस ऐंड इन्वायरोमेंट (सीएसई) ने अपनी स्टडी में यह दावा किया है. इस स्टडी की रिपोर्ट के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो किराए में बढ़ोतरी को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2018 के लिए लागत और कमाई पर यूबीएस रिपोर्ट के आधार पर किए गए स्टडी में सीएसई ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो एक ट्रिप के लिए आधे डॉलर से थोड़ा कम चार्ज करता है.
दिल्ली वाले कमाई का 14% मेट्रो किराए पर करते हैं खर्च
सीएसई की इस स्टडी में कहा गया है कि पिछले साल मेट्रो किराए में इजाफे के बाद दिल्ली के लोग अपनी कमाई का औसतन 14 प्रतिशत मेट्रो सफर में खर्च करते हैं. इससे ज्यादा सिर्फ हनोई में मेट्रो के किराए पर वहां के लोग खर्च करते हैं. हनोई में लोग अपनी कमाई का औसतन 25 प्रतिशत मेट्रो किराए पर खर्च करते हैं.
दिल्ली में रोजाना मेट्रो सफर करने वाले करीब 30 फीसदी लोग अपनी कमाई का 19.5 प्रतिशत तक मेट्रो किराए पर खर्च करते हैं. सीएसई की इस रिपोर्ट के मुताबिक, किराये में हुई बढ़ोतरी की वजह से मेट्रो से सफर करने वाले में 46 फीसदी की कमी आई है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस स्टडी को सलेक्टिव बताया है. साथ ही कहा है कि इसमें मेट्रो की तुलना छोटे नेटवर्कों से की गई है.
केजरीवाल ने किराया बढ़ोतरी पर उठाए सवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली मेट्रो किराया बढ़ोतरी को लेकर सवाल उठाए हैं.
केजरीवाल ने ट्वीट किया है, “दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मुझे बहुत दुख हो रहा है कि ट्रांसपोर्ट के इतने महत्वपूर्ण साधन को आम लोगों की पहुंच से दूर कर दिया गया. जिन्होंने ने भी मेट्रो से सफर करना छोड़ दिया है, वे अब सड़क परिवहन का इस्तेमाल कर दिल्ली के प्रदूषण को बढ़ा रहे हैं.”
ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो चल पड़ी है उल्टी, अरे भाई कोई तो रोको!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)