ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस ने MHA को दी रिपोर्ट, वकीलों से झड़प का जिक्र नहीं

दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच मारपीट का मामला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों से झड़प के मामले में दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी है. शनिवार को हुई इस झड़प में करीब 20 सुरक्षाकर्मी और कई वकील घायल हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक

ये एक तथ्यात्मक रिपोर्ट है जिसमें उन हालातों का जिक्र किया गया है जिनकी वजह से शनिवार को पुलिस और वकीलों में झड़प हुई. इसमें शनिवार के बाद हुई घटनाओं का जिक्र नहीं है.
अधिकारी, गृह मंत्रालय

अधिकारी के मुताबिक रिपोर्ट में सोमवार के उस वीडियो का जिक्र भी नहीं है जिसमें साकेत कोर्ट के बाहर कुछ वकील एक पुलिसवाले को पीटते नजर रहे हैं. उस घटना के बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस के सैंकड़ों जवान पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

शनिवार यानि 2 नवंबर की दोपहर को तीस हजारी कोर्ट परिसर में पुलिस और वकीलों में जमकर झड़प शुरू हो गई. इस झड़प में 10 पुलिसकर्मी और कुछ वकील घायल हो गए, जबकि 17 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पुलिस आयुक्त (उत्तरी जिला) हरिंदर कुमार, कोतवाली और सिविल लाइंस थाने के प्रभारी और पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) के ऑपरेटर भी इस झड़प में घायल हो गए थे. इसके अलावा एक वकील को गोली लगने की भी बात सामने आई थी. जिसके बाद वकीलों का गुस्सा फूटा और उन्होंने पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया.

कमिश्नर ने की शांति की अपील

दिल्ली पुलिस के वकीलों के खिलाफ प्रदर्शन को शांत करने के लिए खुद पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक पुलिस मुख्यालय पहुंचे और शांति की अपील की. उन्होंने पुलिसकर्मियों के कहा कि हम कानून के रखवाले हैं और अपनी ड्यूटी करते रहेंगे. कमिश्नर पटनायक ने गुस्साए पुलिसकर्मियों को भरोसा दिलाया कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस मुख्यालय पहुंचते ही कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों से शांति बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि ये दिल्ली पुलिस के लिए एक परीक्षा की घड़ी है. उन्होंने कहा,

दिल्ली पुलिस तरह-तरह की सिचुएशन को हैंडल करती है. अभी फिलहाल हालात सुधर रहे हैं, हम इस स्थिति को खुद के लिए एक परीक्षा की तरह मानें. हमें जो जिम्मेदारी दी गई है कि कानून की रखवाली करें हम उसी तरह हम बरताव करें.
अमूल्य पटनायक, कमिश्नर, दिल्ली पुलिस

कमिश्नर ने पुलिकर्मियों से कहा-

  • मुझे पूरी उम्मीद है कि हम इस घड़ी में आराम से काम करेंगे
  • जनता और सरकार हमसे काफी उम्मीद करती है
  • हम कानून के रखवाले हैं और आगे भी उसी तरह काम करते रहें
  • ये हमारे लिए एक प्रतीक्षा भी घड़ी है, क्योंकि हाईकोर्ट की एन्क्वायरी बैठी है, हमें उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच होगी.
  • जो भी पुलिसकर्मियों के साथ हुआ है, उस पर कार्रवाई की जाएगी
  • आप लोगों से विनती है कि आप ड्यूटी पर वापस लौट जाएं
  • हमारे कई सारे जवान अभी भी ड्यूटी कर रहे हैं
  • दिल्ली पुलिस अभी तक की जो परंपरा रही है उसे निभाएं

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिसवाले कमिश्नर के श्वासनों से संतुष्ट नहीं ते और उन्होंने कमिश्नर के खिलाफ भी नारेबाजी की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×