दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच तीस हजारी कोर्ट में हुए टकराव के बाद अब मामला राजनीतिक हो चला है. कांग्रेस ने पुलिस और वकीलों की इस लड़ाई पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदर्शनकारियों को संभालने वाली पुलिस के इस प्रदर्शन पर गृहमंत्री अमित शाह से भी जवाब मांगा है.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी के न्यू इंडिया वाले नारे का जिक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा,
“72 साल में पहली बार - पुलिस प्रदर्शन पर! क्या ये है भाजपा का ‘न्यू इंडिया’? देश को कहाँ और ले जाएगी भाजपा? कहां गुम हैं गृह मंत्री, श्री अमित शाह? मोदी है तो ही ये मुमकिन है!!!”
काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मी
दिल्ली के आईटीओ में स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर सैकड़ों पुलिसकर्मी काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की जाए. इंसाफ की मांग कर रहे पुलिसकर्मी सादी वर्दी में प्रदर्शन करने पहुंचे हैं. उनका आरोप है कि वर्दी में देखते ही उन पर हमले हो रहे हैं. उनके परिवार वाले भी फिलहाल दहशत के माहौल में जी रहे हैं.
कमिश्नर करेंगे मुलाकात
दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच हुई मारपीट के बाद पुलिस के इस प्रदर्शन के बीच अब खबर है कि पुलिस कमिश्नर खुद मुख्यालय पहुंच रहे हैं. कमिश्नर अमूल्य पटनायक यहां पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों से बातचीत करेंगे. प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों से डीसीपी दिल्ली ने सड़क के बजाय पुलिस मुख्यालय के अंदर जाकर बातचीत करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप लोगों की हर बात को सुना जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ ही देर में पुलिस कमिश्नर भी पहुंचेंगे जो प्रदर्शनकारियों से बातचीत करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)