ADVERTISEMENTREMOVE AD

चाइल्ड पॉर्नोग्राफी मामले में Twitter को दिल्ली पुलिस का नोटिस

दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ किया है मामला दर्ज

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्विटर और सरकार के विवाद के बीच अब चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्विटर को नोटिस भेजा है. पिछले कुछ ही दिनों में ट्विटर के खिलाफ 4 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमें से एक ट्विटर पर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी का भी है. आरोप है कि इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज और पॉर्नोग्राफिक कंटेंट है. जिसे लेकर अब दिल्ली पुलिस ने ट्विटर से जवाब मांगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने दर्ज की थी FIR

बता दें कि दिल्ली पुलिस साइबर सेल राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) की शिकायत पर 29 जून को एफआईआर दर्ज की थी. दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया था कि इस मामले में पॉक्सो और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

अब मामला दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस ने ट्विटर को नोटिस जारी कर कहा है कि वो अपने प्लैटफॉर्म से पॉर्नोग्राफिक कंटेंट को हटाए और ट्विटर पर जो लोग ऐसे कंटेंट को फैला रहे हैं, उसकी भी जानकारी दी जाए. दिल्ली पुलिस ने ऐसे तमाम ट्विटर अकाउंट्स की जनकारी मांगी है. ई-मेल के जरिए ट्विटर को ये नोटिस जारी किया गया है.

ट्विटर ने दिया जवाब

इस मामले को लेकर अब ट्विटर की तरफ से भी जवाब आया है. ट्विटर ने कहा है कि, चाइल्ड पॉर्नोग्राफी और इस तरह के कंटेंट को लेकर ट्विटर की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है. हम लगातार इस तरह के कंटेंट की पहचान करने और ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने वाले कंटेंट को हटाने पर काम करते रहेंगे. हम भारत में कानूनी एजेंसियों और एनजीओ के साथ मिलकर इस मुद्दे से निपटने की कोशिश करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि इससे पहले ट्विटर के खिलाफ और कई मामले दर्ज हो चुके हैं. सरकार से विवाद के बाद ट्विटर को भारत में अब कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इससे ठीक पहले मध्य प्रदेश में ट्विटर के खिलाफ भारत का गलत नक्शा दिखाने को लेकर मामला दर्ज किया गया. जिसमें ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी के खिलाफ आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है. इसी नक्शे वाले मामले को लेकर यूपी के बुलंदशहर में भी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.

इस शिकायत में कहा गया है कि ट्विटर ने भारत का एक ऐसा नक्शा पेश किया, जिसमें जम्मू कश्मीर और लद्दाख को भारत में नहीं बल्कि अलग देश के तौर पर चिन्हित किया गया. जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजियाबाद पिटाई मामले में केस

इसके अलावा चौथा मामला यूपी के ही गाजियाबाद में दर्ज हुआ है. जिसमें एक बुजुर्ग की पिटाई के मामले में कई लोगों ने तरह-तरह के ट्वीट किए, ट्विटर पर आरोप है कि उसने गलत जानकारी फैलाने वाले ट्वीट्स पर एक्शन नहीं लिया. इसीलिए गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज किया और उन्हें थाने में पूछताछ के लिए बुलाया. लेकिन कर्नाटक हाईकोर्ट से माहेश्वरी को राहत मिल गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×