ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: 10 घंटे बाद पुलिसवालों का धरना खत्म,मांगों पर मिला आश्वासन

करीब 10 घंटे बाद दिल्ली पुलिस मुख्यालय के आस-पास ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली पुलिस का धरना प्रदर्शन मंगलवार को 10 घंटे बाद खत्म हो गया. 2 नवंबर को वकीलों और दिल्ली पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे थे.

ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर से मिले आश्वासन के बाद रात आठ बजे धरना खत्म हो गया. ये जानकारी दिल्ली पुलिस के ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव ने दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों की मांगें मान ली गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मी अब हटने लगे हैं. करीब 10 घंटे बाद दिल्ली पुलिस मुख्यालय के आस-पास ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है.

प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मी पांच मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. ये रही मांगे-

  1. निलंबित पुलिसकर्मियों की बहाली
  2. घायल पुलिस कर्मियों को मुआवजा
  3. वकीलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
  4. सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील
  5. पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले वकीलों के खिलाफ जांच

दिल्ली पुलिस के जवानों ने मंगलवार को वकीलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने सीनियर अफसर पूरी तरह अनसुना कर दिया. दिल्ली पुलिस कमिश्नर के आश्वासन देने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा. इसके बाद ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर ने धरना स्थल पर आकर पुलिसकर्मियों को समझाया.

इस विरोध प्रदर्शन ने उस समय एक एक नया मोड़ ले लिया, जब बिहार और हरियाणा पुलिस एसोसिएशन ने भी आंदोलनकारी दिल्ली पुलिसकर्मियों को अपना समर्थन दे दिया.

घायल पुलिसकर्मियों को 25 हजार मुआवजा

तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई मारपीट के दौरान घायल हुए दिल्ली पुलिसकर्मियों को विभाग 25,000 रुपये मुआवजा देगा. ये ऐलान दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त ने मंगलवार को किया.

क्या है पूरा मामला?

2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट के परिसर में पार्किंग को लेकर एक वकील और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच मामूली बहस हो गई, जिसने बाद में हिंसा का रूप ले लिया. इस दौरान एक वकील को गोली भी लग गई. पुलिस ने दावा किया, "एक अतिरिक्त डीसीपी और दो एसएचओ सहित बीस पुलिसकर्मियों को चोटें लगी हैं. आठ वकीलों को भी चोट लगीं. 12 मोटरसाइकिलें, एक पुलिस क्यूआरटी जिप्सी और आठ जेल वैन क्षतिग्रस्त हो गए."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×