ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से दाखिले की दौड़ शुरू,ऐसे पाएं एडमिशन 

अंडरग्रेजुएट के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए ले सकेंगे एडमिशन

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से एडमिशन शुरू हो गए है. ये एडमिशन अंडरग्रेजुएट के लिए होंगे. दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन है. 5400 सीटों के लिए 90 कॉलेजों पर एडमिशन होंगे. कुछ सब्जेक्ट के लिए एंट्रेस टेस्ट भी होगा, जबकि कुछ में मेरिट के हिसाब से एडमिशन होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोस्टग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा के दाखिले 18 मई से होंगे. वहीं, पीएचडी और एमफिल के एडमिशन 20 मई से शुरू हो रहे हैं.

पिछली बार डीयू के कई कॉलेजों की कटऑफ लिस्ट 100% तक पहुंची थी. इस बार सीबीएसई और देश के अन्य 23 बोर्ड ने डीयू में कटऑफ कम रखने की मांग की है. वहीं, ये मामला भी सामने आया था कि राज्य ज्यादा नंबर देते हैं. इस पर भी बात हुई थी और राज्यों ने छात्रों को बढ़ा-चढ़ाकर नंबर नहीं देंगे.

कटऑफ ज्यादा जाने से छात्रों को एडमिशन लेने में काफी दिक्कत आती है.

कटऑफ लिस्ट

अंडरग्रेजुएट कैटेगिरी में पहली कटऑफ लिस्ट 19 जून को आएगी और दूसरी कटऑफ 25 जून को.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×