ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE 12वीं परीक्षा रद्द:DU के VC ने बताया इस बार कैसे होगा एडमिशन?

डीयू के कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी ने कहा, यह फैसला कोविड के स्थिति को देखते हुए लिया गया है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के ऐलान के बाद अब स्नातक या कहें अंडर ग्रैजुएट कोर्ट में एडमीशन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इसी बीच देश के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक, दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला इस साल भी मेरिट के आधार पर ही होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीयू के कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी ने कहा,

“यह निर्णय अभूतपूर्व कोविड स्थिति को देखते हुए लिया गया है. हम भारत सरकार के साथ हैं. हमारा एडमीशन क्राइटेरिया सख्ती से मेरिट के आधार पर होंगे.”

दिल्ली यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन एडमीशन राजीव गुप्ता ने कहा, “सीबीएसई जो भी फॉर्मूला अपनाएगा, उसरके हिसाब से वो परिणाम घोषित करेगा. हम इसके आधार पर कट-ऑफ घोषित करेंगे.”

हर साल, डीयू ज्यादातर कोर्स में कट-ऑफ के जरिए अंडर ग्रैजुएट एडमीशन आयोजित करता है, जो काफी हद तक 12वीं के नंबर के आधार पर होता है.

यूनिवर्सिटी ने पहले यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीश (यूजीसी) को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसके मुताबिक 50 फीसदी वेटेज क्लास 12 के नंबरों के आधार पर और बाकी को सीयूसीईटी (सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) के आधार पर दिया जा सकता है.

महामारी की मौजूदा स्थिति और तीसरी लहर की संभावना के साथ, डीयू के अधिकारियों ने कहा कि इस साल सीयूसीईटी लागू होने की संभावना नहीं है, और इसलिए, कट-ऑफ की घोषणा करते समय सीबीएसई के क्राइटेरिया का पालन किया जाएगा.
0

यह पूछे जाने पर कि क्या CUCET पर विचार किया जाएगा, DU के गुप्ता ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “जब भी ऐसा होता है हम CUCET के लिए प्रतिबद्ध हैं. वहां भी दिक्कत यह है कि राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं होनी हैं. अलग-अलग शहरों में स्थिति कैसी होगी और क्या यह परीक्षा आयोजित की जा सकती है, इसका जवाब देने की स्थिति में अभी कोई नहीं है. एडमीशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए, मौजूदा ऑपशन सबसे बेहतर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×