ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली हिंसा: अब तक 1647 गिरफ्तार, फरार ताहिर का सुराग नहीं  

मोस्ट वांटेड ताहिर हुसैन का दिल्ली पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में 24-25 फरवरी को भड़की हिंसा में दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां करने में जुटी है. यह अलग बात है कि बुधवार तक यूं तो 1647 लोग गिरफ्तार और हिरासत में ले लिए गए, मगर मोस्ट वांटेड ताहिर हुसैन का दिल्ली पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस मुख्यालय द्वारा बुधवार देर रात इन आंकड़ों से संबंधित अधिकृत बयान जारी किया गया. जारी बयान के मुताबिक,

“हिंसा को लेकर अलग-अलग थानों में अब तक 531 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. इनमें से 47 मामले सिर्फ शस्त्र अधिनियम के हैं. जबकि गिरफ्तार होने वाले और हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या 1647 पहुंच गई है.”

हिंसा और खुफिया विभाग के सहायक सुरक्षा अधिकारी अंकित शर्मा हत्याकांड सहित कई मामलों में वांछित आम आदमी पार्टी का निगम पार्षद ताहिर हुसैन अभी तक गायब है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने यूपी के संभल से मंगलवार को शाहरुख खान की गिरफ्तारी के बाद दावा किया था कि ताहिर हुसैन की तलाश भी चल रही है. वह भी जल्द ही कानून के शिकंजे में होगा.

ताहिर पर क्या हैं आरोप?

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में नागरिकता कानून के समर्थक और इसके विरोधी गुट आपस में भिड़ गए. जिसके बाद कई इलाकों में हिंसा की खबरें सामने आने लगीं. हिंसा के ठीक बाद उत्तर पूर्वी जिले के चांद बाग इलाके से इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की लाश मिली थी. अंकित शर्मा उत्तर पूर्वी दिल्ली में खजूरी खास इलाके निवासी थे और मंगलवार सुबह से ही लापता थे. उनके पिता रविंद्र शर्मा जो दिल्ली पुलिस में काम करते हैं, उनका आरोप है कि उनके बेटे अंकित की हत्या के पीछे AAP पार्षद ताहिर हुसैन है.

यह भी पढ़ें: ताहिर हुसैन पर दिल्ली पुलिस की सफाई - हमने नहीं कराया रेस्क्यू

ताहिर हुसैन ने दावा किया था कि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें घर से सुरक्षित बाहर निकाला था. लेकिन दिल्ली पुलिस की तरफ से इस बात को नकार दिया गया है. एडिशनल कमिश्नर ने कहा है कि 24-25 फरवरी की रात चांदबाग में ‘फंसे होने’ की शिकायत मिलने पर पुलिस हुसैन के घर पहुंची थी, लेकिन उन्हें रेस्क्यू नहीं किया गया था.

यह भी पढ़ें: ताहिर की याचिका पर सुनवाई,कोर्ट रूम बाहर लगे ‘जय श्री राम’ के नारे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×