दिल्ली हिंसा के दौरान फायरिंग करने के आरोपी शाहरुख की पिस्टल पुलिस ने बरामद कर ली है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि पिस्टर शाहरूख के घर से बरामद हुई है.
बता दें शाहरूख ने दिल्ली हिंसा के दौरान कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानी थी. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पिस्टल शुक्रवार को ही मिल गई थी. लेकिन घटना वाले दिन शाहरुख के पास जो जिंदा कारतूस थे, वो बरामद नहीं हुए हैं. हालांकि पुलिस ने हथियार से चलाए गए कारतूसों के खोके (कवर) मिलने की बात कही थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख ने यह अवैध पिस्टल अपनी फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर के जरिए बिहार से बुलवाई थी. यह हिंसा के काफी पहले की बात है.
बता दें दिल्ली में 23 फरवरी 26 फरवरी के बीच में जमकर सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई. सैकड़ों लोग घायल हुए और दर्जनों घरों को आग लगा दी गई थी. हिंसा उत्तरपूर्व दिल्ली के करावल नगर, खजूरी खुर्द, मौजपुर, सीलमपुर, नूर इलाही, शिव विहार समेत कई इलाकों में हुई थी.
दंगों से बड़ी संख्या में लोग विस्थापित भी हुए हैं. खजूरी और मुस्तफाबाद समेत कुछ जगह रिलीफ कैंप भी लगाए गए हैं. इनमें बड़ी संख्या में वह लोग रह रहे हैं, जिनके घर हिंसा में जला दिए गए.
पढ़ें ये भी: कोरोनावायरस: इटली में एक ही दिन के अंदर 49 लोगों की मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)