ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली महिला आयोग ने अलीगढ़ केस के दोषियों के लिए मांगी फांसी

टप्पल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात, इंटरनेट सेवा की गई बंद

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अलीगढ़ में हुई बच्ची की हत्या के दोषियों को सजा देने की मांग की है. पीएम को लिखे पत्र में मालीवाल ने दुख जताया कि 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप के लिए मौत की सजा का प्रावधान करने के बावजूद ऐसी घटनाएं नहीं रूक रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की एक बच्ची की हत्या कर दी गई थी. ये मामला पैसों के लेन देने का था जिसका खामियाजा उस बच्ची को भुगतना पड़ा था. बच्ची के पिता ने 10 हजार का कर्ज लिया था जो न चुका पाने के कारण आरोपियों ने ढाई साल की बच्ची को मार डाला.

पीएम मोदी से की ये मांगे

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘उन्नाव और कठुआ बलात्कार के मामलों ने देश को झकझोर दिया और इस तरह के अपराधों में कड़ी सजा की मांग करते हुए लोग सड़कों पर उतर आए. मैंने भी भूख हड़ताल की थी. आपकी कैबिनेट एक अध्यादेश लाई थी जिसमें 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों से यौन अपराध करने वालों को मौत की सजा देने का प्रावधान था.’’

पत्र में मालीवाल ने आगे कहा , ‘‘आपने(पीएम मोदी) भी वादा किया था कि फास्ट ट्रैक अदालतों की संख्या बढ़ाई जाएगी और पीड़ितों को तेजी से न्याय देने के लिए फोरेंसिक जांच की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. लेकिन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई नया कदम नहीं उठाया गया.’’

पुलिस बल की तैनाती के बाद शांति बहाल

ये घटना अलीगढ़ के टप्पल इलाके में हुई है. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ था. इस मामले को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गए थे. टप्पल में कुछ हिंदूवादी समूह ने एक महापंचायत होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी जिसके बाद आसपास के इलाकों से लोग इस महापंचायत का हिस्सा बनने जा रहे थे.

लेकिन पुलिस ने टप्पल कस्बे में प्रवेश के रास्तों पर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. वहीं हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने मध्यरात्रि 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×