ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी में बैन हुए 500-1000 के 99.3% नोट वापस आए: RBI की रिपोर्ट

15 लाख 44 हजार करोड़ रुपए के नोट बंद किए गए थे उसमें से 15 लाख 31 हजार करोड़ वापस आए हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 21 महीने बाद नोटबंदी की फाइनल रिपोर्ट जारी की है उसके मुताबिक बंद किए गए 500 और 1000 के 99.3 परसेंट नोट रिजर्व बैंक के पास वापस आ गए हैं.

आरबीआई ने बुधवार को सालाना रिपोर्ट में बताया है कि नोटबंदी से सिर्फ 13 हजार करोड़ रुपए के नोट नहीं लौटाए गए. नोटबंदी के वक्त सिस्टम में 15 लाख 44 हजार करोड़ रुपए कीमत के 500 और 1000 के नोट थे. उसमें से 15 लाख 31 हजार करोड़ बैंकों के जरिए वापस आ गए. मतलब नोटबंदी कालाधन जो लौटा वो करीब 13 हजार करोड़ रुपए ही रहा.

ये भी पढ़ें- चिदंबरम क्यों बोले नोटबंदी की कीमत 2.25 लाख करोड़ रुपए

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्ष का सरकार से सवाल

आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार से नोटबंदी को लेकर सवाल उठाया है. कांग्रेस ने पूछा है कि जब 99.3% पैसा वापस आ गया तो नोटबंदी का फायदा क्या हुआ. पीएम मोदी ने कहा था कि नोटबंदी की मदद से सिस्टम से काला धन बाहर हो जाएगा लेकिन अब साफ है कि नोटबंदी फेल साबित हुई है.

नोटबंदी की कहानी

करीब दो साल पहले 8 नवंबर 2016 को रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीविजन चैनलों में लाइव टेलीकास्ट से नोटबंदी का ऐलान किया है. जिसमें 500 और 1000 के नोट तुरंत बंद कर दिए गए थे. पुराने नोटों को 50 दिन के अंदर बैंकों में वापस जमा करने का वक्त दिया गया था. विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए वक्त जुलाई 2017 तक था.

पीएम मोदी ने दावा किया था कि नकली नोट, कालाधन, आतंकवाद, नक्सलवाद की कमर तोड़ने के लिए नोटबंदी जरूरी है.

ये भी पढ़ें- नोटबंदी: कालाधन तो पानी में नहीं बहा, पर किसानों के अरमान बह गए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×