दिल्ली के रामलीला मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता अपने देश के लिए जान देने को तैयार रहता है. वह किसी से नहीं डरता, न ही एक इंच पीछे हटता है.
दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन कर रही है. ‘देश बचाओ रैली’ के नाम से हो रही इस रैली में कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद हैं.
राहुल गांधी ने आगे कहा,
‘’संसद में बीजेपी के लोगों ने कहा कि मैं भाषण के लिए माफी मांगूं. मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है. माफी नहीं मांगूंगा. मर जाऊंगा, लेकिन माफी नहीं मांगूंगा. माफी नरेंद्र मोदी को मांगनी है और उनके अस्टिटेंट अमित शाह को देश से माफी मांगनी है, क्योंकि इस देश की आत्मा इसकी अर्थव्यवस्था थी, पूरी दुनिया हमारी तरफ देखती थी, यह देश कैसे एक साथ मिलकर 9 फीसदी विकास दर से आगे बढ़ रहा है.’’राहुल गांधी
हिंदुस्तान की जीडीपी दर 2.5 पहुंची: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि ‘चिदंबरम ने मनमोहन सरकार के समय जीएसटी को बिना पॉयलट प्रोजेक्ट के लागू न करने के लिए कहा था. इसका नतीजा क्या हुआ. मोदी सरकार ने इसे बिना प्लानिंग लागू कर दिया. नतीजा क्या हुआ. 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है और पुराने तरीके से देखो तो विकास दर आज 2.5 फीसदी पर पहुंच चुकी है.’
राहुल गांधी के भाषण की अहम बातें:
- अर्थव्यवस्था क्या होती है, जब तक हिंदुस्तान के गरीब, किसान, मजदूर की जेब में पैसा नहीं होगा, अर्थव्यवस्था आगे नहीं बढ़ेगी.
- जब आपके पास पैसा होता है, आप सामान खरीदते हो तो फैक्ट्रियां सामान बनाती हैं, आपको रोजगार मिलता है, लेकिन नरेंद्र मोदी ने आप सबकी जेब से पैसा छीनकर निकाल दिया
- हमने किसानों का कर्जा क्यों माफ किया, क्योंकि हम जानते हैं कि किसानों के बिना अर्थव्यवस्था आगे नहीं जा सकती, हमने मनरेगा क्यों शुरू किया, क्योंकि बिना मजदूरों के अर्थव्यवस्था आगे जा नहीं सकती
- दिनभर किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन इसे लेकर सरकार से जवाब पूछो तो सरकार कहती है कि हमें मालूम नहीं. इन्हें ये भी नहीं मालूम कि कितने किसानों ने अपनी जान ली, शर्म आनी चाहिए इन लोगों को
आवाज उठाएं, नहीं तो बंट जाएगा देश: प्रियंका गांधी
इस मौके पर प्रियंका गांधी ने अर्थव्यवस्था और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने लोगों से हर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की.
मेरे पीछे बड़े-बड़े अक्षरों में आपको दिख रहा है- भारत बचाओ रैलीइसका मतलब क्या है? हमारा देश क्या है? हम किन ताकतों से इस देश को बचाना चाहते हैंये देश एक अनोखे स्वतंत्रता संग्राम से उभरा , जिसने अहिंसा से दुनिया के सबसे बड़े साम्राज्य को झुकाया.प्रियंका गांधी
चिदंबरम ने किया रैली को संबोधित
पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कानून-व्यवस्था और गिरती अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि ‘अब देश के हर हिस्से में रेप की खबरें आम हो चली हैं. कश्मीर उबल रहा है और उत्तर-पूर्व में भी आग लग चुकी है. सरकार की नीतियां आम लोगों के खिलाफ हैं. देश की लीडरशिप ने हमें फेल किया है.’
रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘’आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित BJP सरकार की तानाशाही, ICU में पहुंचा दी गई अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध में जनसभा को संबोधित करूंगा.’’
बता दें कि इस रैली से पहले अहमद पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और अविनाश पांडे सहित कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने रामलीला मैदान का दौरा करके रैली की तैयारियों की समीक्षा की.
पढ़ें ये भी: ‘भारत बचाओ रैली’ में प्रियंका- अन्याय से न लड़े तो कायर कहलाओगे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)