ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘भारत बचाओ रैली’ में प्रियंका- अन्याय से न लड़े तो कायर कहलाओगे

इस  देश में सरकार विभाजनकारी नीतियां बना रही है

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस बड़े स्तर पर ‘भारत बचाओ' रैली के नाम से विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस मौके पर प्रियंका गांधी ने अर्थव्यवस्था और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने लोगों से हर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रैली में प्रियंका गांधी ने कहा:

मेरे पीछे बड़े-बड़े अक्षरों में आपको दिख रहा है- भारत बचाओ रैली. इसका मतलब क्या है? हमारा देश क्या है? हम किन ताकतों से इस देश को बचाना चाहते हैं? ये देश एक अनोखे स्वतंत्रता संग्राम से उभरा , जिसने अहिंसा से दुनिया के सबसे बड़े साम्राज्य को झुकाया.
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, ‘'अहिंसा और प्रेम का है ये देश. अच्छाई, सच्चाई और विकास का है ये देश. हर हिंदुस्तानी को स्वतंत्रता और स्वाभिमान देने वाला है ये देश. हमें इस देश को बचाना है, क्योंकि आज भारत में न समानता का अधिकार बचा है, न ही स्वाभिमान का.’'

अर्थव्यवस्था पाताल में: प्रियंका गांधी

एक समय भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही थी. आज बीजेपी के 6 सालों के राज के बाद रोजगार घट रहे हैं, जीडीपी पाताल पर आ गई है. व्यापारी असफलता से जूझ रहा है, फिर भी हर बस स्टॉप पर, हर अखबार में आपको लिखा दिखता है- मोदी है तो मुमकिन है. असलियत ये है कि बीजेपी है, तो 100 रुपये किलो प्याज मुमकिन है, 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मुमकिन है, भारतीय रेलवे और एयरपोर्ट की ब्रिकी मुमकिन है
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव

आम लोगों से आवाज उठाने की मांग

मैं आज आप सबसे कहना चाहती हूं कि कश्मीर से लेकर अरुणाचल तक, यूपी से लेकर तमिलनाडु तक, देश के कोने-कोने में बसे हर नागरिक से मैं कहना चाहती हूं, अपनी आवाज उठाइए, अगर हम झूठे प्रचार और भय में दबे रहेंगे, तो हमारा क्रांतिकारी संविधान नष्ट हो जाएगा.
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव

उन्नाव रेप पर प्रियंका गांधी

उन्नाव रेप कांड पर प्रियंका गांधी ने कहा, '‘कुछ दिनों पहले मैं अवध के एक किसान के घर गई, उनकी उम्र मेरे पिता की उम्र से थोड़ी ही कम थी. किसानी के साथ वो लोहार का काम करते थे, उनका बेटा दूसरे प्रदेश में नौकरी के लिए गया, तीन बेटियों का विवाह कराया, दो बेटियां बचीं, एक का रेप हुआ. ये लड़की हर रोज अपनी लड़ाई लड़ने ट्रेन में बैठकर कचहरी जाती, यहां प्रधान ने उसके पिता के खेत जला डाले, उसके परिवार को धमकाया.''

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, ''एक सुबह अपराधियों ने बीच सड़क पर उसे जला डाला. जलते हुए वो लड़की एक किलोमीटर भागी, मैंने उसके परिवार से ये दास्तां सुनी. उसके पिता को रोते देखकर मुझे अपने पिता की याद आई, जिनके छलनी शरीर को मैं 19 साल की उम्र में घर लाई, मेरे पिता का खून इस धरती में मिला हुआ है.’'

चिदंबरम ने किया रैली को संबोधित

इससे पहले पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कानून-व्यवस्था और गिरती अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ‘'अब देश के हर हिस्से में रेप की खबरें आम हो चली हैं. कश्मीर उबल रहा है और उत्तर-पूर्व में भी आग लग चुकी है. सरकार की नीतियां आम लोगों के खिलाफ हैं. देश की लीडरशिप ने हमें फेल किया है.’'

रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित BJP सरकार की तानाशाही, ICU में पहुंचा दी गई अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध में जनसभा को संबोधित करूंगा.''

बता दें कि इस रैली से पहले अहमद पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और अविनाश पांडे सहित कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने रामलीला मैदान का दौरा करके रैली की तैयारियों की समीक्षा की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×