उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर किए गए कमेंट को लेकर निशाना साधा है. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ भगवा को भी आरोपित कर दिया है.
‘प्रियंका जी को भगवा चोले के महत्व के बारे में जानकारी नहीं है. योगी जी ने धर्म को धारण किया है. हिंदू धर्म किसी का अहित करना नहीं सिखाता. हिंदू धर्म में किसी अन्य धर्म के अपमान की बात ही नहीं है. इतना विशाल हिंदू धर्म है यह, उसको आप कह रही हैं कि धारण करने वाला व्यक्ति ऐसा काम कर रहा है.’दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रियंका अपनी राजनीति में आकर धर्मों की लड़ाई को प्रारंभ कर रही हैं.
‘हिंदू धर्म में बदले की भावना की जगह नहीं’
प्रियंका गांधी ने 30 दिसंबर को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर खूब निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि योगी ने भगवा धारण किया है, जो हिंदू धर्म का चिन्ह है लेकिन उस धर्म में रंज, हिंसा और बदले की भावना की कोई जगह नहीं है.
‘ये कृष्ण भगवान का देश है जो करूणा के प्रतीक हैं. भगवान राम करूणा के प्रतीक हैं. शिव जी की बारात में सब नाचते हैं. इस देश की आत्मा में हिंसा, बदला, रंज इन चीजों की जगह नहीं है. जैसे कृष्ण ने अर्जुन को प्रवचन दिया. महाभारत के युद्ध में जब वो महान योद्धा युद्ध के मैदान में खड़े थे, तब कृष्ण ने रंज और बदले की बात नहीं की. उन्होंने करूणा और सत्य की बात उभारी.’प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव
प्रियंका ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि वो बदला लेंगे. उनके उस बयान पर पुलिस प्रशासन कायम है. इस देश के इतिहास में शायद पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान दिया.
प्रियंका गांधी ने नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान यूपी पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई की जांच कराने की भी मांग की है. इसके लिए प्रियंका गांधी ने राज्यपाल को भी एक ज्ञापन सौंपा है.
(PTI के इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)