गोरखपुर में अपनी पूर्व पत्नी की हत्या के आरोप में एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. खास बात यह है कि इस डॉक्टर ने अपनी पूर्व पत्नी राखी श्रीवास्तव की हत्या 6 महीने पहले कर दी थी, लेकिन फिर भी लंबे समय तक किसी को भी पता नहीं चलने दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक गोरखपुर के डॉ. डीपी सिंह ने सोशल मीडिया पर राखी को जिंदा रखा था. वह लगातार राखी श्रीवास्तव के सोशल मीडिया अकाउंट्स को अपडेट करता रहा.
नेपाल ले जाकर कर दी हत्या
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक डॉक्टर धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नेपाल की पोखरा स्थित पहाड़ियों से अपनी पूर्व पत्नी को धक्का देकर खाई में गिरा दिया. लेकिन उन्होंने सभी लोगों को बताया कि राखी असम में रह रही हैं. केस सॉल्व होने तक वो लगातार राखी के सोशल मीडिया अकाउंट को अपडेट करता रहा. जिससे सभी परिचितों को लगा कि राखी वाकई में असम में हैं.
मदद करने वाले भी गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने राखी श्रीवास्तव की हत्या को अंजाम देने में शामिल दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन दोनों ने डॉक्टर डीपी सिंह के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया. ये दोनों उन्हीं के साथ काम करते थे. दोनों कर्मचारियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
पहले भी हुई थी हत्या की कोशिश
रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर ने पहले भी अपनी पूर्व पत्नी की हत्या की कई बार कोशिश की थी. लेकिन वह सफल नहीं हो पा रहा था. बताया जा रहा है कि कई महीने पहले ही हत्या के लिए तैयारी कर ली गई थी. जिसके बाद अपने दो कर्मचारियों के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया.
क्या था मामला ?
कई दिनों से लापता राखी श्रीवास्तव का कोई भी पता न चलने पर उनके भाई अमर प्रकाश श्रीवास्तव ने उनकी लापता होने और किडनैपिंग की शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने बिहार के गया के रहने वाले अपनी बहन के पति मनीष पर शक जाहिर किया. जिसके बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू की. जांच में पता चला कि राखी मनीष के साथ 1 जून को नेपाल गई थी. लेकिन मनीष वहां से लौट गया और राखी वहीं रुक गई.
इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और राखी की कॉल डीटेल्स खंगाली. जिसमें डॉक्टर डीपी सिंह भी जांच के दायरे में आए. पुलिस को पता चला कि घटना के दौरान डॉक्टर भी नेपाल में ही मौजूद था. लोकल पुलिस को राखी की बॉडी मिलने के कुछ समय बाद डॉक्टर से पूछताछ की गई. जिसमें उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. उसने बताया कि ब्लैकमेलिंग के चलते उसने राखी की हत्या की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)