ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के ललित होटल में रहेंगे कोरोना का इलाज रहे डॉक्टर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 942 एक्टिव केस हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे डॉक्टरों के लिए दिल्ली के होटल में व्यवस्था की जाएगी. लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) और जीबीपी अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर दिल्ली सरकार के खर्च पर यहां एक निजी होटल में रहेंगे. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश में यह जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
29 मार्च को जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि ये डॉक्टर मध्य दिल्ली में स्थित ललित होटल में रहेंगे. 

आदेश में कहा गया है, ‘‘यह निर्णय लिया गया है कि एलएनजेपी अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल में कोरोना वायरस मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को होटल ललित में रहने दिया जाएगा. जिसका खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी, नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट बाराखंभा रोड पर होटल में 100 कमरे उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था करेंगें.

इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट किया,

‘डॉक्टर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे खड़े हैं। दिल्ली सरकार के एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल में कोरोना वायरस ड्यूटी पर तैनात सभी डॉक्टर होटल ललित में रहेंगे।’’

बता दें दिल्ली में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद दिल्ली के डॉ राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल ने अपने स्टाफ के 10 लोगों को क्वॉरेंटीन में भेजा है. 10 लोगों के स्टाफ में छह डॉक्टर और चार नर्स शामिल हैं, जिन्हें क्वॉरटीन में भेजा गया है.

ये भी पढ़ें : COVID-19 | ‘सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाओ, इमोशनल डिस्टेंस घटाओ’: PM मोदी

अस्पताल का यह स्टाफ एक कोरोना पॉजिटिव रोगी के संपर्क में आ गया था, जिसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने तुरंत इन लोगों को आइसोलेशन में भेजने का फैसला लिया.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 942 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक कुल 1071 कन्फर्म मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- cOVID-19: भारत में अब तक 1071 कन्फर्म केस, 29 मौत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×