देश के अलग-अलग राज्यों में सोमवार (25 मई) से घरेलू उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है. हवाई यात्रा के लिए बुकिंग भी शुरू भी हो गई है और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उड़ान सेवा को शुरू करने से पहले इससे संबंधित गाइडलाइन भी जारी कर दी है. वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को जानकारी दी कि, विमान सेवा की शुरुआत के लिए विभिन्न राज्यों से लंबी बात चली. उन्होंने बताया, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल 25 मई से घरेलू विमान सेवा शुरू नहीं करेंगे.
कौन से राज्य कब से शुरू कर रहे हैं विमान सेवा?
- आंध्र प्रदेश 26 मई से विमान सेवा शुरू की जाएगी. विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम हवाई अड्डों को 26 मई से घरेलू उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई है. लेकिन ये भी सीमित उड़ान की अनुमति होगी.
- पश्चिम बंगाल में घरेलू विमान सेवा 28 मई से शुरू की जाएगी. सीएम ममता बनर्जी ने तूफान की तबाही की वजह से फ्लाइट सेवा शुरू करने से मना किया है.
- महाराष्ट्र में 25 मई से घरेलू विमान सेवा शुरू होगी. लेकिन मुंबई में सीमित उड़ान होगी, जिसमें 25 उड़ानों की लैंडिंग की जा सकेगी और 25 उड़ान टेक ऑफ करेंगी. वहीं, राज्य के अन्य हवाई अड्डों से एक तिहाई उड़ानों को मंजूरी दी गई है.
- तमिलनाडु में विमान सेवा 25 मई से ही शुरू होगी. लेकिन राजधानी चेन्नई एयरपोर्ट पर 25 उड़ान की लैडिंग कराने की अनुमति दी गई है. हालांकि, उड़ान टेकऑफ के लिए कोई सीमा नहीं रखी गई है. राज्य के दूसरे एयरपोर्ट से सामान्य तरीके से देश के दूसरे हिस्सों के लिए उड़ान संचालित होगी.
- ओडिशा में भी 25 मई से सामान्य रूप से घरेलू उड़ान शुरू की जाएगी. इसके लिए एयरपोर्ट पर सारी व्यवस्थाएं की जा रही है.
हरदीप सिंह पुरी ने कहा, इन राज्यों के अलावा पूरे देश में घरेलू विमान सेवा सामान्य रूप से संचालित होगी. हालांकि, कई राज्यों की सरकारों ने यात्रियों को क्वॉरंटीन करने को लेकर साफ संदेश दिया है. इन राज्यों में पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल समेत कई राज्य हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)