ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत आने से पहले ट्रंप, “मोदी मेरे दोस्त,मुझे भारत जाने का इंतजार”

अमेरिका के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और ट्रंप ने मंच भी साझा किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार भारत आने वाले हैं. व्हाइट हाउस के मुताबिक वो 24-25 फरवरी को वो भारत का दौरा करेंगे और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. अपने भारत दौरे को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी उत्सुक्ता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वो अपने पहले भारत दौरे को लेकर खासे उत्साहित दिखे. साथ ही ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बहुत अच्छा दोस्त भी बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा,

‘वह (मोदी) मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. वह बेहतर इंसान भी हैं. उम्मीद है हमारे रिश्ते आगे और मजबूत होंगे.’

बता दें कि 24 और 25 फरवरी को वह नई दिल्ली और गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे. एक सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “इस सप्ताह के अंत में पीएम मोदी से बात की और बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि एयरपोर्ट से अहमदाबाद के न्यू स्टेडियम (मोटेरा स्टेडियम) तक 50 से 70 लाख लोग स्वागत के लिए होंगे.”

ट्रंप के भारत दौरे से पहले व्हाइट हाउस ने ट्वीट कर कहा है कि इस दौरे से भारत और अमेरिका के बीच स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप और गहरी होगी और अमेरिकी और भारतीय लोगों के बीच मजबूत और स्थायी रिश्ते को उजागर करेगी.

पीएम मोदी ने भारत आने का दिया था न्योता

नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया था. साथ ही दोनों ने अमेरिका के ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के दौरान मंच भी साझा किया था. इस दौरान डोनाल्ट ट्रंप और पीएम मोदी ने एक दूसरे की काफी तारीफ की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×