ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप दौरे के लिए कौन दे रहा है पैसा,क्या छिपा रही सरकार: प्रियंका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर तैयारियां चल रही हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर तैयारियां चल रही हैं. अहमदाबाद से लेकर दिल्ली, आगरा तक अधिकारी इस दौरे को यादगार बनाने में जुटे हुए हैं. जाहिर है कि दौरे पर भारी-भरकम खर्च भी हो रहा है. ऐसे में, कांग्रेस इस खर्च पर सवाल उठा रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कहना है कि क्या देश को ये जानने का हक नहीं है कि किस मंत्रालय ने समिति को कितना पैसा दिया?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन पर 100 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं, लेकिन ये पैसा एक समिति के जरिए खर्च हो रहा है. समिति के सदस्यों को पता ही नहीं कि वो उसके सदस्य हैं. क्या देश को ये जानने का हक नहीं कि किस मंत्रालय ने समिति को कितना पैसा दिया? समिति की आड़ में सरकार क्या छिपा रही है?
प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि ‘‘सरकार की तरफ यह दावा किया गया कि जो इंतजाम हो रहा है वह एक ‘नागरिक अभिनंदन समिति’ की तरफ से हो रहा है. यह समिति कौन है? यह कब बनी? इसका रजिस्ट्रेशन कब हुआ और इसके पास इतना पैसा कहां से आया?’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि सरकार का पैसा लग रहा है. हमें इस पर आपत्ति नहीं है. लेकिन सरकार को यह स्वीकार करना चाहिए कि पूरा प्रबंध उसकी तरफ से हो रहा है.’’

कांग्रेस को शोभा नहीं देता: बीजेपी

कांग्रेस के इन आरोपों पर बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि कुछ वक्त ऐसे होते हैं जब पार्टियों को अपने छोटे-छोटे फायदे भुलाकर देश के हित में सोचना चाहिए.

‘आज दुनिया के सबसे बड़े और दुनिया की सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश मिलने जा रहे हैं. ये ऐसा मौका है जब देशहित के बारे में सोचना चाहिए. आज जब विश्व में भारत के वैश्विक पद चिह्न बढ़े हैं. ऐसे में नाखुश होकर सवाल जवाब करना कांग्रेस को शोभा नहीं देता.’
संबित पात्रा, बीजेपी प्रवक्ता

पात्रा ने कहा कि जैसी ट्रेड डील और डिफेंस डील आज हम यूएस के साथ देख रहे हैं, उन्हें यूपीए के समय हम सोच भी नहीं सकते थे.

आज हिंदुस्तान व्हाइट हाउस के किसी भी निर्णय में भारत फ्रंट या सेंटर में रहा है. ये हमारे लिए गर्व का विषय है: संबित पात्रा

बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज आत्मनिरीक्षण करने के बजाय सवाल कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×