ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत से बड़ी डील की उम्मीद, लेकिन मोदी टफ नेगोशिएटर:डोनाल्ड  ट्रंप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर हैं. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी को उन्होंने वहां मौजूद 1 लाख लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए भारत-अमेरिका के संबंधों पर बात की. साथ ही उन्होंने भारत के लोकतंत्र, ग्रोथ की कामयाबी की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से मैं बड़ी ट्रेड डील पर बात करूंगा, उम्मीद है कि हम अच्छी डील पर सहमत होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कह दिया कि पीएम मोदी टफ नेगोशिएटर हैं. मतलब समझौते करने में उनका रुख काफी सख्त चुस्त दुरुस्त होता है.

अपने भाषण में भारत और अमेरिका के कारोबार पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा- भारत और अमेरिका एक दूसरे के लिए बड़े बाजार हैं. मोदी ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की दिशा में बड़े सुधार किए हैं. अंतरिक्ष अनुसंधान में भी भारत ने बड़ी कामयाबी पाई है. अंतरिक्ष अनुसंधान में दोनों देश मिलकर काम करेंगे.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-

मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो हासिल किया है वो अभूतपूर्व है मोदी भारत के लिए उस भविष्य के लिए काम कर रहे हैं, जिसके बारे में ज्यादातर देश कल्पना भी नहीं कर सकते.
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति

मोदी के संघर्षों का किया जिक्र

ट्रंप ने कहा कि एक चाय वाले से शुरुआत कर मोदी जहां पहुंचे हैं वो काबिले तारीफ है. सब मोदी को प्यार करते हैं, लेकिन वो बहुत टफ हैं. मोदी आप सिर्फ गुजरात के गर्व नहीं है, आप सबूत हैं कि मेहनत से भारतीय कुछ भी हासिल कर सकते हैं. मोदी की कहानी तरक्की की एक नायाब कहानी है, जैसी भारत की भी कहानी है. भारत की कहानी - ग्रोथ और मजबूत लोकतंत्र की कहानी है.

हम 8 हजार मील की यात्रा कर यही संदेश देने आए हैं - अमेरिका भारत की कद्र करता है, प्यार करता है, और हमेशा करेगा. इस अनूठे स्वागत को हम हमेशा याद रखेंगे. आज से भारत की हमारे दिलों में खास जगह होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×