ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप का दौरा- अहमदाबाद में ‘गरीबी छिपाओ’ के बाद ‘गरीब हटाओ’?

झुग्गी में रहने वाले इन परिवारों के करीब 200 लोग रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अहमदाबाद नगर निगम ने 17 फरवरी को मोटेरा स्टेडियम के पास झुग्गी में रहने वाले 45 परिवारों को घर खाली कराने का नोटिस थमाया है. मोटेरा स्टेडियम वही जगह है जिसे पिछले कुछ दिनों से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेहमाननवाजी के लिए तैयार किया जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को दो दिन के भारत के दौरे पर आने वाले हैं. वो 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद जाने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक झुग्गी में रहने वाले इन परिवारों के करीब 200 लोग रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स थे.

वहां रह रहे लोगों का कहना है कि जिस प्लॉट पर वो करीब 2 दशकों से रह रहे हैं उनको कहा जा रहा है कि वो अपना प्लॉट छोड़कर चले जाएं. और ये सब हो रहा है आगे होने वाले ‘नमस्ते ट्रंप’ ईवेंट के चलते. हालांकि अहमदाबाद नगर निगम कहना है इन नोटिस का इस डोनाल्ड ट्रंप वाले ईवेंट से कोई लेना देना नहीं है.

दीवार भी बना रहा है अहमदाबाद नगर निगम

इसके पहले अहमदाबाद नगर निगम सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को इंदिरा ब्रिज से जोड़ने वाली सड़क पर एक दीवार बना रहा है. माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इसी रास्ते पर रोड शो करेंगे. नगर निगम जिस दीवार का निर्माण कर रहा है, वो करीब आधा किलोमीटर के रास्ते में है और छह से सात फीट ऊंचा है. खबर के मुताबिक 500 से ज्यादा कच्चे मकानों की यह बस्ती दशकों पुराने देव सरन और सरनियावास स्लम एरिया का हिस्सा हैं है. जहां करीब 2500 लोग रहते हैं. एएमसी साबरमती नदी के किनारे पर सौंदर्यीकरण के तहत खजूर के पेड़ लगाएगी.

2 दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं ट्रंप

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मिलानिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यौते पर दो दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं. वह और प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे, यहां दोनों रोड शो करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×