जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी को एक कार से हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों के साथ हिरासत में लिया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, संबंधित अधिकारियों ने शनिवार रात यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देविंदर सिंह, जो मौजूदा समय में एयरपोर्ट पर डीएसपी के तौर पर तैनात है, को लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर नवीद बाबू और हिज्बुल मुजाहिदीन के अल्ताफ के साथ हिरासत में लिया गया.
अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में लिए गए पुलिस अधिकारी पर आरोप है कि वह आतंकियों को शोपियां इलाके से संभावित तौर पर घाटी से बाहर ले जा रहा था.
यह ऑपरेशन साउथ कश्मीर के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल अतुल गोयल की निगरानी में हुआ, जिसके दौरान कुलगाम स्थित मीर बाजार में एक पुलिस बैरिकेड पर कार पकड़ी गई. अधिकारियों के मुताबिक, इस कार से दो एके राइफल बरामद हुई हैं. वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में डीएसपी की कथित संलिप्तता को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)