भारतीय चुनाव आयोग(Election Commission) ने 22 जनवरी तक सभी चुनावी राज्यों में राजनीतिक रैलियों और रोड शो पर लगी रोक को बढ़ा दिया है. हालांकि, इनडोर राजनीतिक बैठकों की अनुमति 300 लोगों की अधिकतम सीमा या हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत या राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित सीमा के अनुसार हो सकेगी.
गौरतलब है कि 8 जनवरी को चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों, रोड शो और कुछ अन्य प्रकार के सार्वजनिक राजनीतिक कार्यक्रमों पर 15 जनवरी (आज) तक प्रतिबंधित लगा दिया था और कहा कि उसके बाद फिर आदेश की समीक्षा की जाएगी.
शनिवार, 15 जनवरी को चुनाव आयोग ने कई बैठकें कीं - केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ सुबह 11 बजे, दोपहर में पांचो चुनावी राज्यों के मुख्य और स्वास्थ्य सचिवों के साथ और दोपहर 1 बजे मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ.
बढ़ते कोरोना मामलों के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में सुरक्षित रूप से चुनाव कराने के उद्देश्य से रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगाने का आदेश पारित किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)