ADVERTISEMENTREMOVE AD

ED निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया

इस आदेश के बाद वह ऐसे पहले ईडी निदेशक बन गए हैं जिन्हें सेवानिवृत्ति के बाद एक साल की अवधि के लिए विस्तार मिला है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है. 13 नवंबर को वित्त मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया, "राष्ट्रपति ने मिश्रा को प्रधान विशेष निदेशक के पद पर तीन साल के लिए नियुक्त किया है, जो कि उनको पदभार देने की तारीख से मानी जाएगी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस आदेश के बाद वह ऐसे पहले ईडी निदेशक बन गए हैं जिन्हें सेवानिवृत्ति के बाद एक साल की अवधि के लिए विस्तार मिला है.

1984 बैच के आईआरएस अधिकारी मिश्रा को दो साल की अवधि के लिए 19 नवंबर, 2018 को ईडी का निदेशक नियुक्त किया गया था. वह इस साल 18 नवंबर को रिटायर होने वाले थे.

इस आदेश के बाद वह ऐसे पहले ईडी निदेशक बन गए हैं जिन्हें सेवानिवृत्ति के बाद एक साल की अवधि के लिए विस्तार मिला है. इससे पहले 27 अक्टूबर, 2018 को करनाल सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें ईडी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.

पढ़ें ये भी: दिवाली पर शेयर बाजार में ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ क्‍या है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×