ADVERTISEMENTREMOVE AD

भगवामय दिखा दिग्विजय सिंह का रोड शो, लगे जयश्री राम के नारे

दिग्विजय सिंह का समर्थन करने भोपाल पहुंचे सैकड़ों साधु

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भोपाल संसदीय सीट से प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने ‘हिंदुत्व कार्ड’ खेला है. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ‘भगवा’ चुनौती को पूरी टक्कर दे रहे हैं. इस लड़ाई में दिग्विजय सिंह को साधु-संतों का पूरा साथ मिल रहा है.

बुधवार को भोपाल में कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने रोड शो किया. इस रोड शो में सैकड़ों भगवाधारी साधु शामिल हुए. रोड शो के दौरान भगवाधारी साधु-संत ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोड शो में दिग्विजय सिंह के साथ नजर आए कंप्यूटर बाबा

रोड शो में दिग्विजय सिंह के साथ नामदेव त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा भी नजर आए. ये रोड शो भवानी चौक से शुरू होकर शहर की मुख्य सड़कों से गुजरते हुए लाल परेड ग्राउंड तक पहुंचा.

रोड में शामिल भगवा और श्वेत वस्त्रधारी साधु-संतों ने कांग्रेस और भगवा झंडे थामे हुए थे और वह जय श्री राम के नारे लगाकर कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के लिए समर्थन मांग रहे थे.

रोड शो में शामिल हुए कुछ साधु-संतों का कहना था कि वे चाहते हैं कि अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो.

रोड शो में भगवा गमछा डाले सादे कपड़ों दिखे पुलिसकर्मी

रोड शो के दौरान कुछ पुलिसकर्मी (महिला एवं पुरुष दोनों) सादे कपड़ों में गले में भगवा गमछा डाले नजर आए.

मंगलवार को दिग्विजय सिंह के लिए वोट मांगने और बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ प्रचार करने के लिए सैकड़ों साधु मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंप्यूटर बाबा को हाल ही में कांग्रेस सरकार ने रिवर ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त किया था. कंप्यूटर बाबा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को सत्ता में पूरे पांच साल हो गए लेकिन वह राम मंदिर का निर्माण कराने में नाकाम रही.

अब राम मंदिर नहीं, तो मोदी नहीं.
कंप्यूटर बाबा

इस बीच, भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है. ठाकुर 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी हैं.

भोपाल लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है, इस सीट पर 12 मई को वोटिंग होनी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×