ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: आज रिलीज होंगी ये 3 बड़ी फिल्में, पद्मावती को मिली धमकी

सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्मी फ्राइडे पर आ रही हैं ये तीन बड़ी मूवी

शुक्रवार को पर्दे पर 3 फिल्में रिलीज हो रही हैं- राजकुमार राव की 'न्यूटन', संजय दत्त की 'भूमि' और श्रद्धा कपूर की ‘हसीना पारकर’. एक तरफ राजकुमार राव चुनाव आयोग के एक अधिकारी के रूप में नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ श्रद्धा दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के किरदार में हैं. वहीं संजय दत्त फिल्म भूमि से कमबैक कर रहे हैं

तीनों फिल्में एक से बढ़कर एक हैं, अब देखना है कि दर्शकों को कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुमित व्यास की पहली फिल्म ‘रिबन’ का टीजर रिलीज, कल्कि कोचलिन के साथ दिखी नोकझोंक

परमानेंट रूममेट के मुकेश यानी सुमित व्यास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन की नई फिल्म ‘रिबन’ का टीजर गुरुवार को रिलीज हो गया. ट्रेलर में दोनों कलाकारों बीच नोंकझोंक बेहतरीन है. फिल्म मेकर्स ने एक रिलेशनशिप में आने वाले मनमुटाव को दिखाने की कोशिश की है.

सुमित व्यास पहली बार किसी फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. हालांकि इससे पहले वो फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्म का डायरेक्शन राखी सान्डिल्य ने किया है और ये 3 नवंबर को रिलीज होगी.

0

तथ्यों से 'छेड़छाड़' पर करणी सेना करेगी 'पद्मावती' की स्क्रीनिंग का विरोध

राजपूत समुदाय के एक संगठन श्री राजपूत करणी सेना ने कहा कि अगर फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, तो वो इस फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध करेगी. श्री राजपूत करणी सेना के संरक्षक और संस्थापक लोकेंद्र सिंह काल्वी ने कहा,

लगभग 20 दिन पहले भंसाली की टीम से किसी ने फोन किया था और हमें फिल्म देखने के लिए कहा था. लेकिन, हमने उन्हें फिल्म को इतिहासकारों और बुद्धिजीवियों को दिखाने के लिए कहा. उसके बाद से हमारी उनसे बात नहीं हुई.

सेना का बयान फिल्म के फर्स्ट लुक की रिलीज के बाद आया. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मिनी या चित्तौड़ की पद्मावती का किरदार निभा रही है. फिल्म में रणवीर सिंह अल्लाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं.

जनवरी में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भंसाली की पद्मावती की टीम के लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘भाबी जी घर पर हैं’ का नया एडिशन, ‘सही पकड़ पाएंगे’ आप

'अरी दादा...', 'गए होंगे घुईंया के खेत में', 'आई लाइक इट'

अगर आप टीवी देखते हैं और कॉमेडी शो में दिलचस्पी है, तो आपने ये अनूठे जुमले जरूर सुने होंगे.

सही पकड़े हैं... बात हो रही है & टीवी पर आने वाले पॉपुलर शो भाबीजी घर पर हैं की. घर-घर देखे जाने वाले इस शो का एंग्लो-स्पेनिश वर्जन लाए जाने की तैयारी है. भाबीजी घर पर हैं एंग्लो-स्पेनिश वर्जन में 'लव दाइ नेबर' नाम से बनाया जा रहा है. जी एंटरटेनमेंट ने दुनियाभर के दर्शकों के लिए ऐसी ही दिलचस्प कहानी बनाने के लिए कनाडा में जी स्टूडियोज इंटरनेशनल बनाया है.

अब लब्बोलुआब ये है कि सीरियल तो बन जाएगा, लेकिन वो एक्सेंट कहां से आएगा, जो भ्रष्ट दारोगा हप्पू सिंह, निठल्ले लौंडे टीका-मलखान और गुलफाम कली बोला करते हैं. अगर कुछ पल्ले नहीं पड़ रहा है, तो पहले कहानी का प्लॉट 'पकड़' लीजिए.

पूरी खबर पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान खान बने सीपी प्लस के सीसीटीवी एम्बेसडर

सिक्योरिटी और सर्विलांस ब्रांड सीपी प्लस ने सलमान खान को अपना सीसीटीवी एम्बेसडर बनाया है. सीपी प्लस इस साझेदारी के जरिये आम लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें समाज में प्रत्येक स्तर पर बेहतर सुरक्षा और निगरानी की जरूरत बताना चाहता है. सीपी प्लस हाल में अपने अनोखे प्रचार अभियान 'ऊपर वाला सब देख रहा है' को पेश किया है.

इस भागीदारी पर सीपी प्लस के एमडी आदित्य खेमका ने कहा, "सलमान खान के साथ भागीदारी कर हम उत्साहित हैं क्योंकि उनमें सीपी प्लस के जैसे ही जोश, भरोसा और विश्वसनीयता नजर आती है. सलमान के साथ हम आम लोगों तक पहुंचकर भारत में सुरक्षा और निगरानी के प्रति जागरूकता निर्माण करना चाहते हैं. हमारा लक्ष्य हमारे पास उपलब्ध इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सिस्टम्स के बारे में लोगों को जानकारी देना है, जो वर्तमान समय में काफी महत्वपूर्ण है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×