ADVERTISEMENTREMOVE AD

इटावा: सैफई मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, सिर मुंडवाकर कराया सलाम

सिर मुंडवाये जूनियर छात्र कॉलेज के परिसर में घूमते नजर आए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के इटावा में सैफई मेडिकल कॉलेज से कथित रैगिंग का मामला सामने आया है. सैफई मेडिकल कॉलेज से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जूनियर छात्र सिर मुंडवाये कॉलेज परिसर में घूमते नजर आ रहे हैं.

इस मामले पर कॉलेज के वाइस चांसलर ने कहा, "अगर कोई अनुशासनहीनता हुई है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. छात्र कम से कम अपने वार्डन से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. मैं इस पर नजर रखूंगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में सिर मुंडवाये सभी छात्र कैंपस में एक लाइन से चलते दिख रहे हैं. उन्होंने व्हाइट ड्रेस पहन रखी है और कंधे पर बैग टांगा हुआ है. इसी वीडियो में एक नजारा ऐसा भी है, जब सभी छात्र झुककर सलाम करते हैं. अब देखना ये होगा कि इस मामले पर कॉलेज प्रशासन या सरकार क्या कार्रवाई करती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×