ADVERTISEMENTREMOVE AD

SC के बाद कलिखो पुल का सुसाइड नोट उप राष्ट्रपति के पास पहुंचा

आठ अगस्त, 2016 को मुख्यमंत्री आवास पर कलिखो पुल का शव पंखे से लटका मिला था.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल की पत्नी डांगविमसई ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाकात कर उन्हें एक खत दिया है. इसमें उन्होंने पुल द्वारा सुसाइड नोट में कई बड़ी हस्तियों पर लगाए गए आरोपों की एसआईटी जांच की मांग की है.

कलिखो पुल ने पिछले साल आत्महत्या कर ली थी और अपने पीछे 60 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति से मुलाकात के समय डांगविमसई के साथ एक्टिविस्ट प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव और हर्ष मंदर भी मौजूद थे.

कालिखो की पत्नी ने खत में लिखा है:

सुसाइड नोट में लगाए गए आरोप गंभीर हैं. सुसाइड नोट को मृत्यु पूर्व दिया गया बयान माना जाता है, इस आधार पर भरोसेमंद जांच एजेंसी से इसकी जांच कराई जानी चाहिए.

उन्होंने सुसाइड नोट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने और जांच शुरू करने की मांग की.

सुसाइड नोट में लगाए गए हैं गंभीर आरोप

पुल के सुसाइड नोट में कथित ताैर पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और अन्य राजनेताओं पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप हैं. दिवंगत मुख्यमंत्री ने यह भी लिखा है कि कानून बिरादरी के लोगों ने उनसे करोड़ों रुपये की रिश्वत भी मांगी. उन्होंने कांग्रेस नेताओं के भ्रष्टाचार को भी उजागर करने की कोशिश की थी.

ऐसी ही बातों को ध्यान में रखते हुए पुल की पत्नी ने किसी ऐसी संस्था से जांच कराए जाने की मांग की है, जिस पर सीधा सरकार का नियंत्रण न हो.

पुल 19 फरवरी, 2016 से 13 जुलाई, 2016 तक अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. आठ अगस्त, 2016 को मुख्यमंत्री आवास पर उनका शव पंखे से लटका मिला था.

यहां पढ़ें पुल की पत्नी का पूरा खत.

(इनपुट भाषा से )

यह भी पढ़ें.

कलिखो पुल के सुसाइड नोट में दावा, लॉ अफसरों ने ली 64 करोड़ की घूस

पूर्व CM कलिखो सुसाइड केस: 60 करोड़ की घूस के लिए एग्रीमेंट ऑफ डीड

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×