ADVERTISEMENTREMOVE AD

PMC बैंक के लॉकर से प्रमोटर्स नहीं कस्टमर्स निकाल रहे थे सामान

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें यह बताया जा रहा है कि प्रमोटर पीएमसी बैंक से पैसे निकाल रहे हैं

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दावा

24 सितंबर को आरबीआई ने पीएमसी बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके साथ ही उसने बैंक से विदड्रॉल लिमिट 1000 रुपये कर दी थी. हालांकि बाद में यह सीमा पहले दस हजार और फिर 25 हजार रुपये कर दी गई. इस बीच, एक वीडियो सर्कुलेट होने लगा, जिसमें यह दिख रहा था कि कुछ लोग अपना डिपोजिट लेकर ऐसी जगह से निकल रहे हैं, जो बैक डोर एंट्रेस लग रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में इसे पीएमसी बैंक का खार ब्रांच बताया जा रहा था. इसमें लिखा था- देखिये, कैसे बैंक के चेयरमैन और डायरेक्टर पैसा निकाल कर ले जा रहे हैं. देखिये, पीएमसी बैंक के प्रमोटर का परिवार बाहरी दरवाजे से अपनी सारी ज्वैलरी लेकर जा रहा है.

0

यह वीडियो वॉट्सऐप पर भी शेयर हो रहा है. जिसमें कहा गया है- पीएमसी बैंक कर्मचारी सभी पंजाबियों का अपना पैसा बैंक से ले जाने दे रहे हैं. इन्हें पिछले दरवाजे से अंदर घुस कर पैसा ले जाने की इजाजत दी गई.

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें यह बताया जा रहा है कि प्रमोटर पीएमसी बैंक से पैसे निकाल रहे हैं
वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट
(फोटो सौजन्य : फेसबुक)

‘द क्विंट’ को अपनी हेल्पलाइन नंबर पर इस वीडियो का एक वर्जन मिला.

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें यह बताया जा रहा है कि प्रमोटर पीएमसी बैंक से पैसे निकाल रहे हैं
वॉट्सऐप पर भेजे गए मैसेज का स्क्रीनशॉट
फोटो सौजन्य : वॉट्सऐप
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच्चाई क्या है?

वीडियो पीएमसी बैंक का है. लेकिन वीडियो यह नहीं दिखाता कि कंपनी के प्रमोटर या डायरेक्टर पैसा या ज्वैलरी निकाल कर जा रहे हैं. न ही वीडियो में कोई धार्मिक पूर्वाग्रह दिख रहा है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ‘द क्विंट’ से कहा कि जो वीडियो सर्कुलेट हो रहा है वह यह दिखाता है कि बैंक के डिपोजिटर लॉकर से अपना सामान लेकर बाहर बैंक से बाहर निकल रहे हैं. आरबीआई के निर्देश के बाद भीड़भाड़ से बचने के लिए डिपोजिटरों ने बैक डोर का इस्तेमाल किया था. कई फेसबुक यूजर्स ने इसे पीएमसी का खार ब्रांच बताया है लेकिन आर्थिक अपराध शाखा ने इसकी पुष्टि नहीं की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएमसी बैंक लॉकर से सामान निकालना कानूनी है?

आरबीआई ने पीएमसी को लेकर जो पहला निर्देश जारी किया है उसमें कहा गया है-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारतीय रिजर्व बैंक ने ( 23 सितंबर, 2019 के निर्देश के जरिये) पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुंबई, महाराष्ट्र् को निर्देश के तहत रखा है. निर्देशों के मुताबिक डिपोजिटरों को उनके हर सेविंग, करंट या अन्य किसी भी डिपोजिट अकाउंट से 1000 रुपये अधिक निकालने की अनुमति नहीं है. बैंक को अब कोई लोन या एडवांस देने या रीन्यू करने की इजाजत नहीं होगी. साथ ही उसे कोई फंड उधार लेने या फ्रेश डिपोजिट लेने की भी इजाजत नहीं होगी. वह कोई पेमेंट नहीं कर सकता. चाहे वह देनदारी का मामला हो या कोई और पेमेंट का. न ही बैंक कोई एग्रीमेंट या सेल कर सकता है और न ही अपनी प्रॉपर्टी या एसेट बेच सकता है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि आरबीआई के अधिकारियों ने कहा कि यह आरबीआई का 'कस्टोडियन फंक्शन' है. लॉकरों पर कोई नियंत्रण नहीं है. द क्विंट ने वीडियो में दिख रहे एक कस्टमर से बात करने की कोशिश की है. जैसे ही उनका जवाब मिलेगा, हम आपको जानकारी देंगे.

style type="text/css"> .support-iframe { width: 100%; height:360px} @media (max-width: 509px) { .support-iframe { width: 100%; height: 280px } }