क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (10 जुलाई) भी!
सुनील गावस्कर
भारतीय क्रिकेट के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर 10 जुलाई 2018 को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेट इतिहास में सबसे पहले 10 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले गावस्कर को सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है. गावस्कर ने वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लंबे-लंबे तेज गेंदबाजों की गेंदों को मैदान के चारों ओर बाउंड्री पार भेजा है इसलिए अपने जमाने में उन्हें ‘क्रिकेट का नेपोलियन’ भी कहा जाता था.
सुनील गावस्कर का जन्म आज ही के दिन साल 1949 को मुंबई में हुआ था. गावस्कर बचपन में एक रेसलर बनना चाहते थे. वो महान पहलवान मारुति वदर के बहुत बड़े फैन थे. क्रिकेट की प्रति उनकी रुचि अपने मामा माधव मंत्री को खेलता देखने के बाद बढ़ी. 1968/69 में गावस्कर ने कर्नाटक के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और वो पहले ही मैच में शून्य पर आउट हो गए.
ये भी पढ़ें- बर्थडे ‘बॉय’ गावस्कर: जितने मजेदार इंसान उतनी ही मजेदार ये बातें!
आलोक नाथ
बॉलीवुड के बाबूजी यानी आलोक नाथ 10 जुलाई 2018 को अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. टीवी पर और फिल्मों में संस्कारी बापूजी वाली इमेज बनाने वाले आलोक नाथ ने अपने करियर में करीब 140 फिल्में और 15 से भी ज्यादा टीवी सीरियल्स किया है. आलोक नाथ बड़े पर्दे पर पहली बार फिल्म 'मैंने प्यार किया' में बाबूजी के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म में वो भाग्य श्री के पिता के किरदार में थे.
आलोक नाथ का जन्म 9 जुलाई के दिन साल 1956 को दिल्ली में हुआ था. दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का कोर्स किया. साल 1980 में फिल्म 'गांधी' से आलोक नाथ ने हिंदी सिनेमा जगत में अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन उन्हें पहचान साल 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से मिलना शुरू हुई.
ये भी पढ़ें- आलोक नाथ की फिल्मों के सीन, जो उन्हें बनाते हैं ‘संस्कारी बाबूजी’
हैप्पी बर्थडे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)