फरीदाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने फरीदाबाद-गुरुग्राम के बीच बहुत दिनों से रुकी मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है.
यह जानकारी सोमवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री और फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.
इस रूट से एनसीआर के लोगों को राहत मिलेगी. फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच रोज हजारों लोग सफर करते हैं.
फरीदाबाद से गुरुग्राम तक इस प्रोजेक्ट पर करीब 5900 करोड़ की लागत आएगी, जिसकी रिपोर्ट छह महीने में तैयार होगी. इस रूट पर मार्च, 2021 से मेट्रो चलने की संभावना है.
सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि इस बारे में केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय की ओर से 13 दिसंबर को इस प्रोजेक्ट की मंजूरी का लेटर उनके पास आया है.
फरीदाबाद के बाटा चौक स्टेशन से गुड़गांव तक 7 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें बडखल एन्क्लेव, पाली क्रेशर जोन, भाटी माइन्स, मांडी, सुशांत सेक्टर-54, सेक्टर-45 व हुडा सिटी सेंटर, गुड़गांव होंगे. इस मेट्रो परियोजना की लम्बाई 30.38 किलोमीटर की होगी और यह पूरी तरह से एलिवेटिड होगा.
प्रधानमंत्री ने किया था ठाणे में मेट्रो रेल का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 18 दिसंबर को ठाणे जिले में मेट्रो रेल की आधारशिला रखी थी. मोदी ने कल्याण में परिवहन में आसानी के लिए ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो और दहिसर-मीरा-भायंदर मेट्रो गलियारा परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. इनकी अनुमानित लागत करीब 33,000 करोड़ रुपये है.
(इनपुट भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)