ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाटर कैनन को बंद करते युवक का वीडियो और किसान आंदोलन की तस्वीरें

किसान प्रदर्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर की जा रहीं शेयर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के किसानों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. संविधान दिवस के मौके पर किसानों ने राजधानी दिल्ली में आंदोलन का आह्वाहन किया था. लेकिन दिल्ली से सटे राज्यों की पुलिस ने किसानों को बॉर्डर पर ही रोक दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
किसान प्रदर्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर की जा रहीं शेयर
किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल
(फोटो: PTI)

दिल्ली के लिए कूच कर रहे किसानों पर ठंडे पानी की बौछारें की गईं, इसके लिए पुलिस ने तेज प्रेशर वाले वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. पुलिस और किसान प्रदर्शनकारियों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनमें से एक युवा किसान का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसे पंजाब में खूब शेयर किया जा रहा है.

दरअसल इस प्रदर्शनकारी का नाम नवदीप सिंह है, जब पुलिस के वॉटर कैनन वाहन वरुण की तेज बौछारें किसानों पर पड़ रही थीं तो इस प्रदर्शनकारी ने ट्रैक्टर ट्रॉली से वॉटर कैनन वाली वैन में जंप किया और पानी को बंद कर दिया. इसके बाद नवदीप सिंह ने वापस वहां से अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में छलांग लगाई.

प्रदर्शनकारियों के जज्बे ने दी ताकत

नवदीप सिंह अंबाला जिले से एक ग्रेजुएट हैं. लेकिन उन्होंने किसानों के साथ करीब 250 गांवों में प्रदर्शन किए और दिल्ली कूच भी किया. नवदीप ने पंजाबी लोक चैनल को बताया,

"मैं एक पढ़ाकू लड़का था और इस तरह ऊपर-नीचे जंप कभी नहीं करता था. लेकिन प्रदर्शनकारियों के साहस ने मुझे हिम्मत दी."

पुलिस के ट्रक पर चढ़कर वॉटर कैनन का नल बंद करने को लेकर नवदीप ने कहा,

“मैं ट्रैक्टर ट्रॉली से ट्रक पर चढ़ गया और वॉटर कैनन के नल तक पहुंच गया. मैंने उसे बंद कर दिया, लेकिन तभी एक पुलिसकर्मी भी मेरा पीछा करते हुए ऊपर चढ़ गया, उसी वक्त मेरा भाई ट्रैक्टर नजदीक ले आया और मैंने उसमें छलांग लगा दी.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवदीप ने कहा कि, पुलिस ने उन्हें लाठियों से मारा, लेकिन वो इससे नाराज नहीं हैं. क्योंकि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे थे और वो भी किसानों के ही बेटे हैं.

नवदीप के इस वीडियो के अलावा कई और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. जिनमें किसानों को पुलिस के सामने खड़े देखा जा सकता है. लोग इन तस्वीरों को शेयर कर किसानों को अपना समर्थन दे रहे हैं.

किसान प्रदर्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर की जा रहीं शेयर
वॉटर कैनन की मार झेल रहे किसान सड़क पर ही लेट गए
(फोटो: Twitter/@sitaramlamba)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×