ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आज से 10 दिन की हड़ताल पर, दूध और सब्जी की सप्लाई पर असर

किसानों ने सड़कों पर दूध और सब्जी फेंककर जताया विरोध

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर के करीब सात राज्यों के किसानों ने आज से अपनी दस दिन की हड़ताल शुरू कर दी है. किसान यूनियनों ने अपनी मांगों को लेकर दस दिवसीय किसान आंदोलन का आह्वान किया है. हड़ताल के पहले दिन पंजाब, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत दूसरे राज्यों में किसानों ने सड़कों पर दूध और सब्जियां फेंककर विरोध जताया. किसानों ने दूध और सब्जियों की सप्लाई रोक दी है.

ऐसे में आने वाले दिनों में इन राज्यों के लोगों को दूध और सब्जियों जैसी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाबः किसानों ने रोकी फलों और सब्जियों की सप्लाई

पंजाब के फरीदकोट में हड़ताल का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है. यहां किसानों ने दूध और फलों, सब्जियों को सड़कों पर फेंककर विरोध जताया. इसके अलावा किसानों ने बड़े शहरों में जाने वाली दूध, फलों और सब्जियों की सप्लाई को भी रोक दिया है.

किसानों की मांग है कि सरकार उनका कर्ज माफ करे और स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को लागू करे.

सप्लाई का संकट

किसानों के राष्ट्रव्यापी आंदोलन का असर आम जिंदगी पर भी पड़ेगा. किसानों के सप्लाई रोक देने से रोजमर्रा की चीजों को लेकर लोगों को मुश्‍किलों का सामना करना पड़ सकता है. किसान यूनियनों ने हड़ताल को सफल बनाने के लिए गांवों का दौरा किया है. किसानों से अपील की गई है कि वे हड़ताल के दौरान फल, सब्जी और दूध की सप्लाई रोक दें.

ये भी पढ़ें-

मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन की आहट, शिवराज सरकार में बेचैनी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×