ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों की हड़ताल जारी, कहीं सब्‍जियां फेंकी, तो कहीं दूध बहाया

किसानों ने हड़ताल के दौरान राज्यों में सब्‍जी, फल और दूध की सप्लाई रोकने की घोषणा की थी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र सरकार की कथ‍ित किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ देश के कई भागों में किसानों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है. कई जगहों पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और तनाव जैसी स्‍थ‍िति बनी हुई है.

इस हड़ताल के दौरान किसानों ने 1 जून से 10 जून तक सब्‍जी, फल और दूध की सप्लाई रोकने की घोषणा की थी.

0
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के फरीदकोट में किसानों ने सब्‍जी-फल और दूध की सप्लाई रोक दी है. किसानों ने सब्जियां ले जा रहे ट्रकों का चक्का जाम कर दिया. इस वजह से कई शहरों में सब्जी और दूध की सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई है.

मंडियों में सब्जियों की सप्लाई बंद होने से इनकी कीमतें आसान छू रही हैं. वहीं दिल्ली-मुंबई में टमाटर की कीमत में दोगुने से ज्यादा का इजाफा हुआ है.

महाराष्ट्र के किसानों के बीच भी केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली रही है. पुणे के टोल प्लाजा पर किसानों ने विरोध के तौर पर करीब 40 हजार लीटर दूध बहाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें किसान जगह-जगह प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे हैं. हड़ताल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही थीं. कहीं सड़कों पर दूध बहाते किसानों की तस्वीरें सामने आईं, तो कहीं सब्जियां रास्तों में फेंक दी गईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आम जिंदगी पर असर

किसानों के राष्ट्रव्यापी आंदोलन का असर आम जिंदगी पर भी पड़ रहा है. किसानों के सप्लाई रोक देने से रोजमर्रा की चीजों को लेकर लोगों को मुश्‍किलों का सामना करना पड़ रहा है . अगर 10 दिन तक किसानों का यह आंदोलन चलता है, तो कई और शहर में सब्जियों और खाद्य पदार्थ को लेकर संकट खड़ा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: किसान आज से 10 दिन की हड़ताल पर, दूध और सब्जी की सप्लाई पर असर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×