ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजीपुर बॉर्डर पर क्यों आए BJP नेता? पुलिस सब जानती है-राकेश टिकैत

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई थी झड़प

Updated
भारत
4 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच एक बार फिर झड़प हुई. प्रदर्शन स्थल के पास बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी के बाद यहां झड़प हो गई. जिसमें कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई. साथ ही कुछ लोगों को चोट भी आई. इस पूरे मामले को लेकर बीकेयू नेता राकेश टिकैत का कहना है कि बीजेपी नेता मंच पर कब्जा करना चाहते थे. साथ ही टिकैत ने कहा कि वो इस मामले को लेकर थाने में तहरीर भी देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राकेश टिकैत बोले- क्या करने आए थे बीजेपी के लोग?

गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच हुई इस झड़प को लेकर जब हमने किसान नेता राकेश टिकैत से पूछा कि, गाजीपुर में आखिर हुआ क्या था? इसके जवाब में उन्होंने कहा,

"वो लोग मंच पर आ गए, यहां आकर गाली गलौच कर रहे थे. मंच से करीब 20 फीट की दूरी पर थे. इन लोगों ने यहां आकर लोगों को उकसाने का काम किया. किसानों ने उन पर हमला नहीं किया. लेकिन जब बीजेपी के इन लोगों ने काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए तो वही झंडे किसानों ने भी दिखाए. ये लोग पहले से प्लानिंग करके यहां झगड़ा करने आए थे. मैं पूछता हूं कि बीजेपी के लोग मंच के पास क्या करने आए थे?"

राकेश टिकैत ने कहा कि ये लोग चाहते हैं कि जो हरियाणा में हो रहा है, वैसा ही माहौल पूरे देश में बने. टिकैत ने कहा कि, सड़क पर हम प्रदर्शन कर रहे हैं, हमें हटाने की बात ये लोग कर रहे हैं. क्या ये गुंडे हैं, जो कब्जा हटाने का काम करते हैं? टिकैत ने पुलिस पर भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में ये सब कुछ हुआ और पुलिस को सब कुछ पता है.

बीजेपी दफ्तरों के सामने करेंगे प्रदर्शन- टिकैत

जब हमने पूछा कि इस घटना को लेकर आगे उनकी क्या रणनीति है, तो इस पर टिकैत ने कहा कि हम उनके खिलाफ तहरीर दे रहे हैं. पुलिस को इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हर जिला मुख्यालय पर आंदोलन होंगे. हम भी बीजेपी के दफ्तरों के आगे बैठ सकते हैं. वहां गाली गलौच करेंगे तो उन्हें कैसा लगेगा? जैसा उन्हें लगेगा, वैसा ही आज हमें भी लगा.

भारतीय किसान यूनियन ने इस घटना को लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के हमने में किसान घायल हुए हैं. इस ट्वीट में बताया गया कि, "बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आज गाजीपुर बॉर्डर पर फ्लाईवे के बीच मंच के पास भारी संख्या में इकट्ठे होकर किसी नेता के स्वागत के बहाने ढोल बजाकर आंदोलन विरोधी नारे लगाए. भाकियू कार्यकर्ताओं के मना करने लाठी डंडों से हमला किया. जिसमे किसान घायल हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंदोलन को तोड़ने के लिए बीजेपी का षड़यंत्र- किसान मोर्चा

गाजीपुर बॉर्डर पर हुई घटना को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि, ये घटना बीजेपी का एक सोचा समझा षड़यंत्र था. किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए और तोड़ने के लिए ये षड़यंत्र रचा गया. किसानों के मंच के सामने आकर झंडे लेकर ढोल बजाए गए. किसानों ने प्रशासन को बताया कि इन्हें यहां से हटाया जाए. सरकार का ये षड़यंत्र कामयाब होने वाला नहीं है. इससे पहले भी ये सरकार ऐसी कई कोशिशें कर चुकी हैं.

इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि, मोर्चा गाजीपुर सीमा पर विरोध कर रहे किसानों को भड़काने के लिए बीजेपी-आरएसएस के गुंडों के उकसावेपूर्ण व्यवहार और किसानों के शांतिपूर्ण विरोध को बाधित करने के लिए पार्टी की कायराना रणनीति की निंदा करता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पर बोला हमला

विपक्षी दलों ने भी इस घटना को लेकर बीजेपी और उसके कार्यकर्ताओं की जमकर आलोचना की. यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा,

"आज गाजीपुर बार्डर पर कुछ लोगों ने जिस तरह तोड़फोड़ कर किसानों व किसान नेताओं को बदनाम करने की साज़िश है, वो खेल अब देश-प्रदेश की जनता समझ चुकी है. किसानों को बदनाम करके भाजपा के हाथ सालों तक कुछ नहीं आने वाला. ये भाजपा की हताशा का वीभत्स रूप है."

हरियाणा बीजेपी के सोशल मीडिया हेड अरुण यादव ने किसानों पर तलवारों से हमला करने का आरोप लगाया. साथ ही यूपी पुलिस को कार्रवाई करने को भी कहा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "जहां तलवार दिखानी चाहिए थी वहां तो दिखा नहीं पाए. आज गाजीपुर बॉर्डर पर वाल्मीकि समाज के नेता अमित वाल्मीकि जी पर तलवारों से हमला करते कुछ बहादुर आंदोलनकारी. शर्म करो बहन बेटियों की सुरक्षा में तलवार उठाओ. यूपी पुलिस कृपया संज्ञान ले.

ऐसे ही आरोप बीजेपी के बाकी नेताओं ने भी लगाए हैं. बीजेपी नेता अमित वाल्मीकि के समर्थकों ने ट्विटर पर कुछ वीडियो शेयर कर किसानों को इस झड़प का जिम्मेदार ठहराया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

दरअसल पिछले करीब 7 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर किसान संगठन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. शुरुआत से ही बीजेपी नेता इस किसान आंदोलन के खिलाफ बोलते आए हैं और इसे कई तरह के टैग भी दे चुके हैं. जनवरी में लाल किले पर हुई हिंसा के बाद भी बीजेपी नेताओं ने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचकर नारेबाजी की थी, इस दौरान भी किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. हालांकि इससे आंदोलन और तेज हो गया.

इस बार हुई घटना की बात करें तो कई बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक बीजेपी नेता अमिल वाल्मीकि के स्वागत में गाजीपुर पहुंचे थे. किसानों के प्रदर्शन स्थल से कुछ ही दूर बीजेपी समर्थक जमा हो गए. इसी दौरान नारेबाजी भी हुई और दोनों तरफ से काले झंडे दिखाए गए. देखते ही देखते किसान और बीजेपी समर्थक आपस में भिड़ गए. जिसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×