ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: हजारों किसानों का मुंबई की ओर मार्च, कल होगी रैली

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने उतरे हैं ये किसान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए महाराष्ट्र के नासिक जिले समेत बाकी हिस्सों के हजारों किसान मुंबई रवाना हुए हैं. ये किसान मुंबई पहुंचकर 25 जनवरी को एक रैली में हिस्सा लेंगे, जिसका आयोजन अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस रैली को पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे संबोधित कर सकते हैं. रैली के अलावा एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को ज्ञापन भी सौंपेगा.
केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने उतरे हैं ये किसान

रैली में पहुंचने के लिए रविवार सुबह नासिक-मुंबई महामार्ग पर हजारों किसान उतरे. किसान नासिक का कसारा घाट पैदल पार करके मुंबई की दशा में आगे बढ़ते दिखे. सोमवार को मुंबई के आजाद मैदान पर इन किसानों का 'महापड़ाव आंदोलन' होगा.

दिल्ली की सीमाओं पर भी किसान आंदोलन लगातार जारी

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शनकारी किसान 26 नवंबर से डेरा डाले हुए हैं. ये किसान केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) कानून 2020, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार कानून 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) कानून 2020 को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी देने की मांग कर रहे हैं.

पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने नए कृषि कानूनों और किसानों के आंदोलन को लेकर दायर अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई के बाद इन कानूनों के अमल पर रोक लगा दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×