किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा कि कॉरपोरेटाइजेशन और निजीकरण के खिलाफ 13 मार्च को राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा. जिसमें किसान और मजदूर रेलवे लाइनों को जाम करेंगे और वहीं पर आंदोलन करेंगे.
विरोधी तत्वों के आंदोलन में घुसने के लिए ऐहतिहात
भारतीय किसान संघ (BKU) के प्रवक्ता दर्शन पाल सिंह ने कहा, "यह चल रहे विरोध को तेज करने के लिए हमारा अगला कदम है."
दर्शन पाल सिंह कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे में मौजूद थे, जिसे शनिवार को हजारों किसानों ने 3 नए कृषि कानून के विरोध में जाम किया था.
इंटरनेट शटडॉउन और सरकार की सख्ती पर बोलते हुए दर्शन पाल सिंह ने कहा कि “हम क्या कर सकते हैं अगर ऐसी चीजें हमारे साथ होती हैं. हम केवल इस बारे में एहतियात बरत सकते हैं कि कोई विरोधी तत्व हमारे आंदोलन में घुसपैठ नहीं करे.”
किसानों के आंदोलन के 100 वें दिन किसानों ने 135 किमी लंबे KMP एक्सप्रेस वे को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जाम कर दिया. हालांकि यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक समाप्त हो गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)