दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ट्रॉमा सेंटर में रविवार को आग लग गई. एम्स ट्रॉमा सेंटर के बेसमेंट में लगी इस आग पर काबू पा लिया गया है. इस मामले में एम्स प्रशासन ने आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच कराने की बात कही है.
इस आग को लेकर दमकल विभाग ने बताया, ''यह आग बिल्डिंग के बेसमेंट से शुरू हुई थी, जहां ऑपरेशन थिएटर है. इसके बाद ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर से मरीजों को बाहर निकाला गया. एक पाइप से ऑक्सीजन लीकेज की समस्या का भी समाधान कर दिया गया. यह आग अब काबू में है.''
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया, ''शाम 6:12 बजे एम्स ट्रॉमा सेंटर के बेसमेंट में आग लग गई थी. यह आग अब पूरी तरह काबू में है. कोई भी हताहत नहीं हुआ है. धुएं की वजह से ऊपर की मंजिलों को खाली करा दिया गया था.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)