ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक ने की भारतीय चौकियों पर हमले की कोशिश, बोफोर्स से मिला जवाब

पाकिस्तान ने घाटी में शांति भंग की कई कोशिशें कीं: रक्षा प्रवक्ता

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने पिछले कुछ दिनों में 5 बार भारतीय सेना की चौकियों पर हमले की कोशिश की है. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि BAT के जिन ग्रुप्स ने इन हमलों को अंजाम देने की कोशिश की थी, उनमें पाकिस्तानी सेना के उच्च प्रशिक्षित स्पेशल सर्विसेज ग्रुप (SSG) कमांडो शामिल थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पाकिस्तान सेना ने भारतीय चौकियों पर भारी फायरिंग करनी शुरू कर दी थी. इसके बाद भारत ने मजबूती के साथ इसका जवाब दिया. भारत ने अपनी जवाबी कार्रवाई में बोफोर्स 155mm आर्टिलरी गन्स का भी इस्तेमाल किया.

बता दें कि लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर बोफोर्स गन्स का इस्तेमाल बहुत कम ही हुआ है. माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना इतने मजबूत जवाब के लिए तैयार नहीं थी, ऐसे में उसे काफी नुकसान हुआ है.

BAT की नाकाम कोशिश के बारे में बताते हुए रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने 3 अगस्त को कहा

‘‘BAT की एक टीम ने केरन सेक्टर (कुपवाड़ा जिले में) अग्रिम चौकियों में से एक को निशाना बनाने की कोशिश की. सतर्क सैनिकों ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया. इसमें 5 से 7 सैनिक/आतंकवादी मारे गए हैं.’’
कर्नल राजेश कालिया, रक्षा प्रवक्ता

भारतीय सेना ने पाकिस्तान से इन सैनिकों/आतंकवादियों के शवों को ले जाने के लिए कहा है. हालांकि इस मामले पर अभी तक पाकिस्तान ने कोई जवाब नहीं दिया है.

पाक ने घाटी में शांति भंग करने की कई कोशिशें कीं: रक्षा प्रवक्ता

कर्नल कालिया ने बताया कि पाकिस्तान ने हाल ही में घाटी में शांति को भंग करने और अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की कई कोशिशें की हैं.

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 2 ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकवादी मारे गए हैं और उनके पास से एक स्नाइपर राइफल और आईईडी बरामद की गई है. उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट रूप से आतंकवादी गतिविधियों में पाकिस्तान की मिलीभगत को दिखाता है. LoC पर सुरक्षाबल सभी नापाक गतिविधियों का जवाब देना जारी रखेंगे.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×