पूरे देशभर में स्वाइन फ्लू फैलता जा रहा है. देश के कई राज्यों से सैकड़ों लोगों के इस बीमारी से पीड़ित होने की खबरे आ रही हैं. लेकिन अब हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ चुके हैं. उन्हें कुछ ही दिन पहले हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.
शिमला में चल रहा है इलाज
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का हिमाचल की राजधानी शिमला में ही इलाज चल रहा है. हाल ही में खबर आई थी कि उन्हें सर्दी जुकाम के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लेकिन अब डॉक्टरों के मुताबिक वीरभद्र एच1एन1 इनफ्ल्यूएंजा यानी स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं. उनका इलाज शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आए थे. उन्होंने इसके बाद खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी कि मैं स्वाइन फ्लू से पीड़ित हूं. शाह को दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए भर्ती होना पड़ा था. हालांकि वो कुछ ही दिन में इस बीमारी से रिकवर हो गए थे. जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
अमित शाह भी आए थे चपेट में
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आए थे. उन्होंने इसके बाद खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी कि मैं स्वाइन फ्लू से पीड़ित हूं. शाह को दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए भर्ती होना पड़ा था. हालांकि वो कुछ ही दिन में इस बीमारी से रिकवर हो गए थे. जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
देश में बढ़ता जा रहा है स्वाइन फ्लू का कहर
पिछले दो साल में तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान लेने वाली ये खतरनाक बीमारी देश में इस साल भी दबे पांव चली आ रही है. जनवरी के पहले तीन हफ्ते में देशभर में इसके 2777 मामले सामने आए हैं और अभी तक कुल 85 लोगों की मौत हो चुकी है.
अकेले राजस्थान में 1 जनवरी से 28 जनवरी तक मरीजों की तादाद 1911 है और मरने वालों का आंकड़ा 75 तक पहुंच चुका है. स्वाइन फ्लू का कहर राजधानी दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में बढ़ रहा है. सिर्फ दिल्ली में 20 जनवरी तक इसके 229 मामले दर्ज किए जा चुके है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)