ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सोनिया गांधी के कहने’ पर एचडी देवेगौड़ा लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव 

कांग्रेस ने 8 जून को देवेगौड़ा के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की.  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा कर्नाटक में राज्यसभा का चुनाव लड़ेंगे. इस बात का ऐलान उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी ने किया है. कुमारस्वामी ने ट्वीट कर बताया कि देवेगौड़ा पार्टी वर्कर्स और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहने पर चुनाव लड़ने के लिए राजी हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस ने 8 जून को देवेगौड़ा के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की.  

कुमारस्वामी ने ट्विटर पर लिखा कि देवेगौड़ा को राज्यसभा चुनाव के लिए मनाना आसान काम नहीं था. ऐसी खबरें थीं कि देवेगौड़ा चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में देवेगौड़ा को बीजेपी प्रत्याशी ने हरा दिया था.

कर्नाटक में 19 जून को चार राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना उम्मीदवार बनाया है. 68 विधायकों के साथ पार्टी के पास एक सीट जीतने के लिए काफी वोट हैं और साथ ही किसी और उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए सरप्लस वोट भी हैं. 

बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

बीजेपी ने भी 8 जून को राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी की तरफ से इरन्ना कदादि और अशोक गस्ती दो सीटों के लिए चुने गए हैं. कदादि बीजेपी की गोकक यूनिट और बेलगावी रूरल यूनिट के अध्यक्ष रह चुके हैं. 1994 में वो आराभावी से विधानसभा चुनाव हार गए थे.

55 वर्षीय अशोक गस्ती रायचूर से हैं और पार्टी में धीरे-धीरे उनका कद बढ़ा है. उन्होंने पार्टी की बल्लारी और रायचूर यूनिट में पद संभाले हैं और राज्य में बीजेपी के बैकवर्ड क्लासेज कमीशन के प्रमुख भी रह चुके हैं.

बीजेपी विधायक हुक्केरी उमेश कट्टी के भाई रमेश कट्टी भी राज्यसभा सीट की दौड़ में थे. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, आखिरी वक्त पर पार्टी ने उन्हें किनारे कर दिया.

(न्यूज मिनट के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×